Gyanvapi Survey News : ज्ञानवापी परिसर के कुएं में मिला बाबा भोलेनाथ का 12 फुट 8 इंच का शिवलिंग, अदालत ने पुलिस तैनात कर सील कराया स्थान

Spread the love

Varansi Big Breaking। बाबा विश्वनाथ मंदिर से जुडे काशी ज्ञानवापी परिसर में आखिरकार सर्वे की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके साथ ही सर्वे में बाबा भोलेनाथ मिल गए हैं। ज्ञानवापी परिसर के कुएं में बाबा भोलेनाथ का 12 फुट आठ इंच ऊंचा शिवलिंग मिला है । इसके तुरंत बाद कोर्ट ने जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को निर्देश दिया है कि जहां शिवलिंग मिला है उस स्थान को सील कर दिया जाए। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को आदेश के अनुपालन की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

काशी के ज्ञानवापी परिसर में सोमवार को सर्वे कमीशन की कार्यवाही पूरी हो गई है । कमीशन की ओर से वाराणसी जिला अदालत में पेश रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाले स्थान को सील करने का निर्देश दिया है। इससे पहले सर्वे कार्यवाही पूरी होने पर जिला प्रशासन ने दावा किया कि वादी—प्रतिवादी पक्ष के बेहतर तालमेल से न्यायिक आदेश का पूरी तरह पालन कराया गया है। सर्वे कमीशन की रिपोर्ट आने से पहले हिंदू पक्षकार सोहनलाल आर्य की तरफ से कहा गया है कि बाबा मिल गए। उन्होंने दावा किया कि कई ऐसे साक्ष्य प्रमाण मिले हैं जिनसे हिंदू पक्ष का दावा पुष्ट हुआ है। उन्होंने मीडिया से बात में साफ कहा कि बाबा का प्रतीक यानी शिवलिंग मिला है।
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही 8 महीने पूर्व पांच महिलाओं की वाराणसी के जिला न्यायालय में दाखिल याचिका पर की गई है। महिलाओं ने अदालत से नियमित श्रंगार गौरी के दर्शन के लिए इजाजत मांगी थी और उसी इजाजत के अनुसार वाराणसी के जिला न्यायालय ने कमीशन कार्यवाही का आदेश दिया था। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि सर्वे कार्यवाही के परिणाम अच्छे हैं इससे अदालत में उनका पक्ष मजबूत हुआ है। एक अन्य वादी अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि अब अदालत के रुख का इंतजार है। इंसाफ की राह बुलंद होती दिख रही है।

वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी के अंदर मिले विश्वेश्वर शिवलिंग को संरक्षित करने की हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार की। कमिश्नर को स्पॉट को सील करने का निर्देश दिया। ज्ञानवापी परिसर में CRPF को तत्काल प्रभाव से तैनात किया जाएगा।

हिंदू पक्ष के वकील के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद के कुएं में शिवलिंग मिला है। हिंदू पक्ष अब कोर्ट से उसकी प्रोटेक्शन लेगा। मस्जिद की दीवारों पर मिले स्वस्तिक के निशान- हिन्दू आर्किटेक्ट के मिले निशानदीवारों पर उकेरे गए कलश और घण्टे मिले, दीवारों पर खण्डित प्रतिमाओं के टुकड़े मिले

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वहाँ कुएं के अंदर से शिवलिंग मिला है। हम उसकी प्रोटेक्शन माँगने सिविल कोर्ट जा रहे-विष्णु जैन, हिंदू पक्षकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.