Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय कृष्ण विशेष की अदालत में दोनों पक्षों को लगभग 45 मिनट तक सुना गया। अदालत में मंगलवार को भी आगे की सुनवाई होगी और माना जा रहा है कि मंगलवार को ही जिला जज का फैसला आ जाएगा कि दोनों पक्षों के दावे और तथ्यों पर विचार के बाद इस विवाद के निपटारे के लिए इसे सुना जाना आवश्यक है या नहीं। जिला जज की अदालत में आज यह तय हो जाएगा कि ज्ञानवापी विवाद कानून के नजर में है या नहीं । यही वजह है कि सबकी निगाहें आज जिला जज अदालत से आने वाले फैसले पर टिकी हुई है।
ज्ञानवापी मस्जिद बनाम शृंगार गौरी मामले में आज जिला अध्यक्ष अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होगी सुनवाई।
कल सोमवार 23 मई को जिला जज की अदालत में लगभग 50 मिनट तक चली थी सुनवाई।
जिला जज ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई के लिए आज एक बार फिर 2:00 बजे का समय निर्धारण किया है।

कल की सुनवाई 80% तक हो चुकी है। आज जो कुछ सुनवाई बची है वह पूर्ण हो जाएगी।
इसके बाद जिला जज वाराणसी इस केस का नेचर तय करेंगे! यानी यह केस किस बिंदुओं पर लड़ा जाएगा यह आज जिला जज वाराणसी की अदालत में तय होगा।
अगर जिला जज वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी को मस्जिद माना और “प्लेसिस आफ वरशिप एक्ट 1991” अगर इस केस में लागू होता है। तो अभी तक की हुई सारी कार्यवाही खारिज हो जाएगी।
लेकिन अगर जिला जज ने उसे एक विवादित स्थल मान लिया। तो यह मुकदमा आगे बढ़ जाएगा।

इसी चीज पर पूरे देश की निगाहें जिला जज पर होंगी।
फैसला शाम 4:00 बजे तक आने की उम्मीद।
गौरव मारुति