UP News : मस्जिदों से अजान, मंदिरों से हनुमान चालीसा के लाउडस्पीकर इस्तेमाल पर यूपी में नहीं होगा बवाल , सीएम योगी ने निकाला ऐसा समाधान, सभी की कर दी बोलती बंद

Spread the love

Ayodhya News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को ऐसा फैसला किया है जिससे मस्जिदों से होने वाली अजान और मंदिरों से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हो रहे विवाद का अंत हो जाएगा। बृहस्पतिवार को शासन के अधिकारियों की टीम के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय किया कि प्रदेश में अब किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की नई अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही लाउडस्पीकर का प्रयोग भी इस तरह किया जाएगा कि धार्मिक स्थल परिसर के बाहर उसकी आवाज ना जाए।

शासन प्रशासन की प्रतिदिन की गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर रोज सुबह शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हैं। मुख्यमंत्री की टीम -9 मीटिंग में बृहस्पतिवार को जिन दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई है उसमें कोरोना नियंत्रण और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का मामला सामने शामिल है। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर पिछले कई दिनों से पूरे देश में हंगामा हो रहा है। हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से होने वाली अजान के समय मंदिरों से हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ शुरू कर दिया है। इस बारे में पूरे राज्य से मिल रही सूचनाओं के आधार पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा फैसला किया है।

टीम ने की बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की नई अनुमति जारी ना की जाए जिन धार्मिक स्थलों पर पहले से लाउडस्पीकर का प्रयोग हो रहा है वहां भी यह सुनिश्चित किया जाए लाउड स्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल परिसर के अंदर ही सुनाई दे। लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक स्थल से बाहर आवाज पहुंचाने के लिए ना किया जाए। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से दूसरे लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इसी तरह उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि प्रदेश में कोई भी शोभायात्रा या धार्मिक जरूर बिना आधिकारिक अनुमति के ना निकाला जाए। ऐसे आयोजनों की अनुमति जारी करने से पहले आयोजकों से शांति सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र दिया जाए और किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग न किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर माहौल खराब हुआ तो हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.