UP News : ताज नगरी आगरा में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बेटी की हत्या कर लाखों की लूट को अंजाम दिया है । 10 साल के नाती ने बदमाशों से छुप कर जान बचाई । अब एसएसपी ने दावा किया है कि लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला

आगरा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बाह थाना क्षेत्र के बाह कस्बे के मोहल्ला कल्याण सागर में सशस्त्र बदमाशों ने बुधवार की देर रात डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कल्याण सागर में फुटवियर विक्रेता उमेश पैंगोरिया का दो मंजिला मकान है बुधवार की रात जब उमेश अपने मकान के निचले तल पर सो रहे थे तो उनकी पत्नी 60 वर्षीय कुसुमा अपनी बेटी 40 वर्षीय संगीता और 10 साल के नाती अंकुश के साथ दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। देर रात 8 नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते से सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे कुसमा और संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के चश्मदीद उमेश के 10 वर्षीय नाती अंकुश ने बताया कि वह पलंग के नीचे छुप गया और उसने पूरी वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों को देखा। बदमाशों ने मां बेटी की हत्या करने के बाद अलमारी का ताला तोड़ा और लाखों रुपए के कीमती गहने और नगदी लेकर जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अंकुश ने दूसरी मंजिल से नीचे उतर कर अपने नाना को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस बुधवार देर रात 2:00 बजे उनके घर पहुंची और मां बेटी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां पर दोनों को मृत घोषित किया गया आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दावा किया है कि बदमाशों का सुराग लगाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । पुलिस की चार टीमें घटना का खुलासा करने के लिए बनाई गई हैं।
