UP Election 2022 Ayodhya News: पूर्व विधायक अभय सिंह ने गोसाईगंज से टक्कर दे रहे खब्बू तिवारी पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी लगाए गंभीर आरोप

Spread the love

अयोध्या . गोसाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह ने जेल में बंद पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पर बड़ा निशाना साधा है चुनाव मैदान में भाजपा की ओर से चुनौती दे रही आरती तिवारी के चुनाव प्रबंधन की बागडोर जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के हाथों में होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने चुनाव आयोग और जेल प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक और जिलाधिकारी सहित प्रशासन के अधिकारी भाजपा प्रत्याशी की मदद कर रहे हैं.

रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि निवर्तमान विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू से जेल में मुलाकात पर रोक लगी है इसके बावजूद उनके समर्थकों की खुलेआम जेल में मुलाकात कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से जेल में बंद निवर्तमान विधायक से उनके सैकड़ों समर्थक हर रोज मुलाकात कर रहे हैं जेल में मुलाकात करने के बाद लौटने वाले निवर्तमान विधायक के गुर्गे लोगों को धमकी दे रहे हैं उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार चुनाव आयोग से की है लेकिन जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले में जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं चुनाव आयोग से शिकायत के बावजूद आज तक उनकी मुलाकातों पर रोक नहीं लगी है जेल के अंदर बैठकर निवर्तमान विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह का चलन चलता रहा तो इससे मतदाताओं में सीधा संदेश जाएगा कि चुनाव आयोग भी निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहता है . उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन और जेल प्रशासन के अधिकारी इस मामले में शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं हर रोज सैकड़ों लोगों की जेल में मुलाकात कराई जा रही है इससे मतदाताओं में काफी भय व्याप्त है. उन्होंने यह भी कहा कि निवर्तमान विधायक इंद्र प्रताप तिवारी को न्यायालय ने सजा सुनाई है वह फर्जी मार्कशीट के मामले में जेल गए हैं उन्होंने फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल कर छात्र जीवन में ही चुनावी धांधली की और अब जिला प्रशासन व जेल प्रशासन की मदद से अपनी पत्नी को चुनाव जिताने की कोशिश में लगे हैं.

क्या है विवाद 

 

निवर्तमान भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू इन दिनों मंडल कारागार जेल में निरूद्ध है उन्हें अदालत में 5 साल कैद की सजा सुनाई है भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी आरती तिवारी को गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक अभय सिंह को प्रत्याशी बना रखा है पूर्व विधायक अभय सिंह को भी बाहुबली नेता माना जाता है उनके मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी ने अपने बाहुबली नेता इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी को गोसाईगंज के चुनावी मैदान में उतारा है. बाहुबली नेताओं की टक्कर होने की वजह से गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव दिलचस्प बन गया है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.