UP Election 2022 : दंगों की याद दिला कर अमित शाह ने यूपी चुनाव में खेला कम्युनल कार्ड, मोदी की रैली 31 को

Spread the love

लखनऊ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल पूरी तरह से बदल दिया है कैराना के पलायन ओम मुद्दा बनाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले अमित शाह ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को दंगाइयों के सत्ता संभालने का भय दिखाया है उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे भूल गए क्या? अगर वोट देने में चूके तो यह दंगा करने वाले फिर से उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर बैठ जाएंगे । उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाटों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता बदली तो जयंत चौधरी के बजाय आजम खान सत्ता के केंद्र में होंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 फरवरी को मतदान होना है 31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली प्रस्तावित है सबको अब प्रधानमंत्री के भाषण का इंतजार है कि वह अपने भाषण से क्या संदेश देते हैं।

मुजफ्फरनगर दंगा 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पश्चिमी यूपी में चुनावी मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुजफ्फरनगर सहारनपुर व आसपास के जिलों के मतदाता संवाद कार्यक्रम में खुलकर हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला उन्होंने मतदाताओं को मुजफ्फरनगर के दंगे की याद दिलाई और कहा कि अगर मतदान करने में चुके यानी गलत फैसला लिया तो उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर दंगाई बैठ जाएंगे । पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाट समुदाय के जयंत चौधरी के साथ भावनात्मक लगाव को समझते हुए उन्होंने कहा कि जो जयंत चौधरी आज मंच के केंद्र में दिखाई दे रहे हैं चुनावी सभाओं व चुनावी कार्यक्रमों में उन्हें प्रमुखता दी जा रही है अगर प्रदेश में सरकार बदल गई तो जयंत चौधरी की जगह पर आजम खान आ जाएंगे । सत्ता के मंच की मुख्य कुर्सी पर आजम खान दिखाई देंगे इसलिए सोच समझकर वोट कीजिए। उन्होंने मतदाताओं को यह भी याद दिलाया कि मुजफ्फरनगर से जब लहर उठती है तो वह काशी तक जाती है इसलिए मुजफ्फरनगर के मतदाताओं का फैसला पूरे प्रदेश को प्रभावित करेगा। मतदाताओं को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य में गुंडे प्रदेश छोड़कर बाहर भाग गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली 31 को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को 31 जनवरी को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के पहले चरण से संबंधित जिलों सहारनपुर बागपत शामली मुजफ्फरनगर गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.