Big News: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, रांची के डॉक्टर बोले – तुरंत दिल्ली एम्स ले जाना जरूरी

Spread the love

New Delhi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार तेजी से बिगड़ रही है रांची में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने तुरंत दिल्ली एम्स ले जाने की सलाह दी है । लालू यादव को एयर एंबुलेंस से आज रात नई दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा।

डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव की हालत को बेहद नाजुक बताया है। रांची जेल प्रशासन को यह फैसला करना है कि कब उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा।

रिम्स से नई दिल्ली एम्स ले जाए जाने के दौरान लालू यादव की फाइल फोटो/ सोशल मीडिया

डोरंडा कोषागार घोटाले में अदालत से सजा मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची जेल में रखा गया है पिछले दिनों उनकी हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए रिम्स रांची इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया जहां उनका पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है। मार्च के पहले हफ्ते में भी को भी उनकी हालत बिगड़ी थी तब उन्हें रिम्स लाया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनकी किडनी 80 फ़ीसदी से ज्यादा खराब हो चुकी है किसी तरह का सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है। दवा की खुराक और खानपान दोनों में बदलाव किया गया है इसके बावजूद हालत सुधर नहीं रहे हैं। सीरम क्रिएटिनिन का लेवल लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले जनवरी में भी लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी थी तब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने फोन पर बातचीत की थी तब भी लालू यादव को एम्स दिल्ली लाया गया था।

लालू प्रसाद यादव ,फाइल फोटो /सोशल मीडिया

मंगलवार को रांची में रिम्स के डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का परीक्षण मेडिकल बोर्ड ने किया है। बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि लालू प्रसाद यादव को बेहतर चिकित्सा के लिए दिल्ली के एम्स में ले जाया जाना चाहिए। पिछली बार भी उनका एम्स दिल्ली में बेहतर इलाज हुआ था और अब उच्चतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाए जाने की जरूरत है । उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव का क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है ।यह गंभीर संकेत दे रहा है। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है और इससे उनके का आर्ट और किडनी पर भी असर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.