Lucknow News : जज के घर में मिस्त्री की रहस्यमय हत्या, हत्यारोपी पकड़ा गया तो सभी रह गए दंग

Spread the love

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह तब सनसनी फैल गई जब एक जज के घर में 32 वर्ष के युवक की रक्त रंजित लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की है। मारे गए युवक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी मोहित साहू के तौर पर हुई है वह राजधानी लखनऊ में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। जिस मकान में उसका शव पाया गया है वह बिहार में तैनात एडीजे शरद श्रीवास्तव का है।

रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर DCP पूर्वी अमित कुमार आनंद, ADCP पूर्वी कासिम आब्दी, ACP अनूप कुमार सिंह व इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे । पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी। पहले हत्या का कारण भी नहीं पता चल रहा था लेकिन जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों से खासतौर पर मारे गए युवक मोहित साहू के बच्चों से बातचीत की तो पुलिस ने हत्या के आरोप में मोहित साहू के छोटे भाई भूपेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खून के रिश्तों को कलंकित करने वाली यह वारदात राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में हुई है। फैजाबाद रोड स्थित दयाल रेजिडेंसी में ए ब्लॉक मकान नंबर 284 में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का मोहित अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या शनिवार की देर रात में की गई लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को रविवार की सुबह मिली। मोहित साहू की जगह क्या की गई तो वह घर की ऊपर मंजिल पर सो रहा था। उसकी पत्नी चंद्रानी और तीन छोटे बच्चे भी रहते हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी वारदात होने की भनक घर में सो रही मोहित साहू की पत्नी चंद्रानी को कैसे नहीं हुई। पुलिस ने हत्यारोपी मोहित के जिस छोटे भाई को गिरफ्तार किया है उसने मोहित साहू की पत्नी चंद्रानी से अपना एक तरफा प्रेम बताया है। उसने बताया कि चंद्रानी को हासिल करने के लिए उसने मोहित को मौत के घाट उतारा है। मोहित साहू के तीन बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़ी बेटी पिंकी है जो 15 साल की है उसे छोटी 11 वर्षीय दामिनी 7 वर्षीय बेटा तरण है ऐसे में पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह पूरा मामला मोहित साहू के छोटे भाई और हत्यारोपी भूपेंद्र साहू के एकतरफा प्रेम का सीधा साधा केस है या इसमें भी कोई पेच फंसा हुआ है।

फिलहाल पुलिस की छानबीन में मृतक के छोटे भाई भूपेंद्र साहू ने पूछताछ के दौरान हत्या करने की बात कबूल कर ली है इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के अनुसार हत्यारोपी भूपेंद्र की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।

,,,, खूनी खेल के पीछे कौन सी साजिश

मोहित साहू के बारे में पुलिस को पता चला कि वह पिछले करीब पांच साल से चिनहट के फैजाबाद रोड स्थित दयाल रेजिडेंसी में एडीजे शरद चन्द्र श्रीवास्तव के मकान में पत्नी चन्द्रानी और तीन बच्चों के साथ रहता था। मोहित की बड़ी बेटी पिंकी ने बताया कि उसके मां भी पिता के साथ मजदूरी करने जाती थी। मोहित का एक और छोटा भाई दोमान है जो दयाल रेजिडेंसी से थोड़ी दूर स्थित लखनऊ के तिवारी गंज में रहता है। बड़ी बेटी पिंकी ने बताया कि भूपेंद्र ने पहले भी उसके पिता मोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। ऐसे में पुलिस हत्या साजिश से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.