Lucknow News : समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जुझारू महिला नेत्री पूजा शुक्ला , पार्षद राजू गांधी और अरमान को पार्टी ने पहली बार विधानसभा उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ की सीटों पर अपनी बहुप्रतीक्षित प्रत्याशी सूची मंगलवार की दोपहर जारी कर दी है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दौर में सूची जारी कर समाजवादी पार्टी ने विपक्षी खेमे में सनसनी पैदा की है क्योंकि उसने तीन ऐसे प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जिन्हें चुनावी राजनीति में नया चेहरा माना जा रहा है। जिनके बारे में प्रतिद्वंदी राजनीतिक दलों ने कोई रणनीतिक तैयारी नहीं कर रखी है। नए और युवा चेहरे होने की वजह से तीनों प्रत्याशी क्या गुल खिलाएंगे इसका किसी को आभास नहीं है ऐसे में समाजवादी पार्टी इन सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों को कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। सपा के चौंकाने वाले फैसले के बाद अब यह देखना है कि भारतीय जनता पार्टी इन सीटों पर किस तरह का फैसला करती है।
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को एक साथ 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है जिसमें उन्नाव के बांगरमऊ सीट से मुन्ना अल्वी रायबरेली के बछरावां से श्यामसुंदर भारती सुल्तानपुर के इसौली से ताहिर खान बांदा के बबेरू से विशंभर यादव के अलावा राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब से गोमती यादव लखनऊ पश्चिम से अरमान लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट से राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता नाग भदोरिया पहले भी लखनऊ पूर्व से चुनाव लड़ चुके हैं रविदास मेहरोत्रा भी पूर्व विधायक हैं। गोमती यादव भी समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं हालांकि पिछला चुनाव हार चुके हैं इस बार पार्टी ने उन्हें बख्शी का तालाब से फिर से मौका दिया है।
