Lucknow News: योगी राज 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार को सुबह लोक भवन में हुई है. पहली कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को खुद बताया कि सरकार ने बड़ा फैसला किया है. गरीबों को सरकार की ओर से जो मुफ्त राशन दिया जा रहा था. जो पहले केवल मार्च महीने तक ही मिलना था. अब इस योजना को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह लोक भवन में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि नवगठित प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग आज सुबह हुई है. कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में पत्रकारों को कैबिनेट के सबसे बड़े फैसले की जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना शुरू की थी. 4 मार्च अप्रैल 2020 से लेकर के मार्च 2022 तक लगभग 15 महीनों तक इस योजना का लाभ सभी को देश के अंदर प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ प्राप्त होता था। इस योजना को पहले 3 महीनों के लिए लागू किया गया था। नवंबर दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में पहले 3 माह के लिए ही इसे लागू किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने भी उत्तर प्रदेश के अंत्योदय योजना के लाभार्थी और पात्र गृहस्थी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न देना शुरू किया। उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे भारतीयों के लिए योजना प्रारंभ की थी । इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ जनता को लाभ दिया जा रहा था इसके तहत अंत्योदय योजना के प्रत्येक परिवार को 35 किलो खाद्यान्न और पात्र गृहस्थी के जो परिवार है उन्हें प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है । उत्तर प्रदेश सरकार ने योजना के लाभार्थी परिवार को 1 किलो दाल 1 किलो रिफाइंड तेल 1 किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराया । अंत्योदय योजना के लाभार्थी परिवारों को राज्य सरकार ने अपने स्तर पर 1 किलो चीनी भी उपलब्ध कराया था।

मुख्यमंत्री ने बताया की यह योजना केवल मार्च 2022 तक ही थी आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीनों के लिए इस योजना को प्रदेश के सभी 15 करोड़ लोगों के लिए फिर से हम लोग लागू करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार के मंत्रिमंडल ने अपने पहले फैसले में इस योजना को अगले 3 महीने तक लागू रखने का फैसला किया है उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का यह पहला फैसला उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ जनता जनार्दन को समर्पित करते हैं।