Lucknow News : कैबिनेट मीटिंग करने के बाद राजभवन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Spread the love

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव कार्य में शामिल हुए कर्मचारियों अधिकारियों प्रदेश के मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करने के बाद सीएम सीधे राजभवन पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद पर बने रहने के लिए कहा है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर इस्तीफा सौंपते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ @ayodhyasamvad

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ एक बैठक की है जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदाताओं कर्मचारियों का आभार किया गया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनता जनार्दन का अभिवादन किया है और उनके प्रति आभार प्रकट किया है। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है और कहा कि उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने में भारतीय जनता पार्टी कामयाब रही है। बैठक में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में कृषि उद्योग अवस्था अपना विकास रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं से देश में सकारात्मक बदलाव आया है जिसके परिणाम स्वरूप मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनवाई है।

राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ @ayodhyasamvad

प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को अंगीकृत कर विगत 05 वर्षों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराते हुए बिजली, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य तथा राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं को बगैर किसी भेदभाव के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया है। चुनाव कार्य में शामिल होने वाले भारत निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों अधिकारियों केंद्रीय पुलिस कर्मियों और राज्य पुलिस कर्मियों का भी मंत्रिपरिषद ने धन्यवाद किया है।

विपक्ष पर भी साधा निशाना

मंत्रिपरिषद की बैठक में विपक्ष पर भी निशाना साधा गया और कहा गया कि प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश में सरकार गठन का जनादेश दिया है साथ ही प्रदेश में विकास एवं सुशासन के अलावा खोखले नारों जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वालों को पूरी तरह नकार कर स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे लोगों को देश व प्रदेश की राजनीति में कोई स्थान नहीं है।

बैठक के बाद राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन का रुख किया और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार की शाम मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक पद पर बने रहने के लिए कहा है। अब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें विधायक दल के नेता का चयन होगा। माना जा रहा है कि सरकार के गठन की औपचारिकता पूरी करने के लिए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना इस्तीफा दिया है। विधायक दल का नेता बनने के बाद वह दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.