Lucknow News : उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने अपने विधायक पति दयाशंकर सिंह से तलाक मांगा है। उन्होंने फैमिली कोर्ट में एप्लीकेशन देकर तलाक के लंबित पड़े पुराने मामले को शुरू करने की मांग की है।

विधानसभा चुनाव से पहले स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह का झगड़ा सतह पर आ चुका है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मंत्री बनने वाले स्वाति सिंह को इस बार भाजपा का टिकट नहीं मिला इसकी वजह उनके पति दयाशंकर सिंह को माना जा रहा है जिन्होंने भाजपा में खुद सरोजिनी नगर सीट से दावेदारी कर रखी थी हालांकि बाद में पार्टी ने उनको बलिया से चुनाव लड़ाया और वह जीतकर विधायक भी बन गए। माना यह जा रहा है कि वह योगी सरकार में मंत्री भी बनेंगे। दूसरी ओर स्वाति सिंह के विधायकी जाने के साथ ही अब मंत्री पद जाना भी तय है। ऐसे में स्वाति सिंह ने दयाशंकर सिंह से पूरी तरह नाता तोड़ने का मन बना लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्वाति सिंह ने पहले से चल रहे तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में नई एप्लीकेशन दी है। इससे पहले 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के अदालत की सुनवाई में लगातार नहीं पहुंचने पर केस को बंद कर दिया था और यह मान लिया था कि दोनों को अब तलाक नहीं चाहिए। तब स्वाति सिंह भाजपा सरकार में मंत्री थी और दयाशंकर सिंह भाजपा नेता के तौर पर सक्रिय थे। लेकिन सोमवार को तब मामले ने पलटी खाई जब स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट के एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में एप्लीकेशन देकर केस दोबारा शुरू करने का अनुरोध किया है । स्वाती सिंह की अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर लिया है।