Lucknow। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ फिल्म पृथ्वीराज देखने के बाद फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म The Kashmir Files के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल यह दूसरी फिल्म देखी है जिसे टैक्स फ्री भी किया है।

योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म देखने से पहले दिये बयान में कहा बीते हुए कल से आज को जानना आवश्यक है, पहले मुगलों पर फिल्म बनती थीआज ऐसे महापुरुषों पर तमाम फिल्मे बन रहीं है जो भारत का गौरव है आपको बता दे अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज उनके कार्यालय लोकभवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। जानकारी के अनुसार, तीन जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म की 2 जून को मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में विशेष स्क्रीनिंग तय की गई है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री इस फिल्म को देखेंगे। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया इसके अलावा फिल्म में 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा।

फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के रोल में हैं। वहीं, संजय दत्त काका कान्हा के रोल में नजर आने वाले हैं। आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में तो मानव विज मोहम्मद गौरी के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म तीन जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म कवि चंदबरदाई की पुस्तक ‘पृथ्वीराज रासो’ पर आधारित है। फिल्म पृथ्वीराज तीन जून 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार शेरों से भिड़ते नजर आएंगे। क्रू मेंबर्स इस सीन के लिए अफ्रीका गए थे और वहां प्रशिक्षित शेरों के साथ मनमुताबिक सीन शूट किए गए। क्रोमा के माध्यम से शेरों की एक्टिविटी को शूट किया गया और मुंबई आकर अक्षय के उसे क्रोमा के जरिए मैच किया गया। फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल निभाने वाले अक्षय कुमार ने सबसे अधिक फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने अपने रोल के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म पृथ्वीराज चौहान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरे मंत्रिमंडल को कितनी पसंद आती है