
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government- 2.0) के शपथ ग्रहण ( Oath Ceremony) की तैयारियां तेज हो गई हैं। होली का त्योहार मनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) 4 दिन के लिए गोरखपुर पहुंच गए हैं। उनके लौटने के बाद 21 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सरकार का शपथ ग्रहण होगा। इस बार योगी मंत्रिमंडल में युवाओं और महिलाओं को सर्वाधिक मौका दिया जाएगा। प्रोफेशनल पृष्ठभूमि वाले विधायकों को मंत्री बनाने की तैयारी है।


उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 21 मार्च को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। दिल्ली में लगातार हुई बैठकों में योगी सरकार 2.0 को फाइनल रूप दे दिया गया है। योगी कैबिनेट में सभी वर्ग और समाज को प्रतिनिधित्व देने की तैयारी है इसके साथ ही योगी मंत्रिमंडल इस बार युवा और महिलाओं ( youth & women’s) के सर्वाधिक प्रतिनिधित्व वाला होगा। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चाहते हैं कि उनकी नई टीम ऊर्जावान हो जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने के लिए तत्पर हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिन के लिए गोरखपुर गए हुए हैं उनके वहां से लौटने के बाद 21 मार्च को लखनऊ में सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लखनऊ के शहीद पथ पर अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कराए जाने की तैयारी है। स्टेडियम में साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया है। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी पहुंचाई जा रही हैं।


प्रोफेशनल युवाओं को योगी कैबिनेट पर मिलेगा मौका

भाजपा से मिल रही जानकारी के अनुसार योगी कैबिनेट में इस बार प्रोफेशनल युवाओं ( Professional Experience ) को प्राथमिकता मिलेगी। आईपीएस की नौकरी छोड़कर आने वाले असीम अरुण, राजेश्वर सिंह के अलावा इंजीनियर और चिकित्सक, अधिवक्ता वर्ग से आने वाले विधायकों को भी मौका दिया जाएगा। महिला विधायकों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिल्ली की बैठकों में खुद इस तरह का प्रस्ताव किया है कि उनकी टीम में ऐसे प्रोफेशनल को प्रमुखता मिलनी चाहिए जो विभागीय कामकाज को समझकर अधिकारियों से लक्ष्य आधारित काम पूरा करा सकें।
