Ayodhya News : योगी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, अयोध्या मथुरा में हिंदुओं के मन की मुराद पूरी

Spread the love

लखनऊ। योगी सरकार का अहम कदम, राम जन्मभूमि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास नही होगी शराब की बिक्री
लम्बे समय से चली आ रही मांग को आज योगी सरकार ने पंख दे ही दिया जैसे की सब जानते है कि भारतीय जनता पार्टी एक हिंदूवादी पार्टी है लम्बे समय से मांग चली आ रही है कि मंदिर परिसर के आस पास की जगहों पर शराब की बिक्री हो या मांस की बिक्री हो दोनो ही चीजों को मंदिर परिसर के आस पास के जगहों पर बंद कर देना चाहिये जिसको लेकर लगातार इस मुद्दे पर कई बार अनशन करें जा चुके जिसके बाद आज वो दिन आ गया जब यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जब शराब बंदी का ऐलान किया तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला के दरबार में पूजन अर्चन कर रहे थे। फोटो- अयोध्या संवाद

यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. वहीं सीएम के आदेश के अगले दिन से ही मांस की बिक्री तो बंद हो गई थी लेकिन शराब की दुकानें अभी तक खोली जा रही थी। ऐसे में आज से शहर में अब तक संचालित अंग्रेजी शराब की 10, देसी शराब की 10, बियर की 10 और भांग की 7 दुकानें पर ताला लग जाएगा। संत और साधु धार्मिक स्थलों के आसपास शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे गौरतलब है कि बीते साल जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री पहले ही मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दे चुके हैं.

कृष्ण नगरी मथुरा में सीएम योगी ने मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई थी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि इसका उद्देश्य मथुरा की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाना है. सीएम योगी ने कहा कि जिला प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिए कि वह मांस-मदिरा की बिक्री को बंद कराने के लिए जरूरी कार्ययोजना बनाए. सीएम ने कहा कि जो लोग इस काम में लगे हैं, उनके पुनर्वास का इंतजाम भी किया जाएगा. जिसके बाद आज आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने राम जन्मभूमि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि में शराब बिक्री पर पूर्ण रोक लगा दी गई।


हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर 15 मई को संत विष्णु दास ने चेतवनी देते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और मांस- शराब बिक्री मंदिर परिसर में बंद होनी चाहिये मेरी मांग पूरी नहीं हुई तो 15 मई को आत्मदाह कर लूंगा.जिसके बाद उनका एक और बयान आया जिसमें सभी संतों द्वारा और प्रशासन के द्वारा समझाया गया जिसके बाद उन्होने ने कहा अगर मेरी मांग पूरी नही होती है तो मैं फिर 7 नवम्बर को फिर से अनशन करुंगा।

नितिन अग्रवाल आबकारी मंत्री

बता दें कि मथुरा और अयोध्या में मांस और शराब पर प्रतिबंध के बाद संगम नगरी प्रयागराज में भी मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठ रही है। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस बावत सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में मांग करते हुए कहा गया है कि अगर सरकार ने जल्द ही इस मांग पर गौर नहीं किया तो जरुरत पड़ने पर अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.