लखनऊ। बांदा मंडल कारागार में रखे गए बाहुबली मुख्तार अंसारी को राजधानी लखनऊ लाया जा रहा है। लखनऊ में 11 बजे उनकी एक मामले में पेशी है लेकिन उन्हें बांदा से लखनऊ लाए जाने से उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी डरे हुए हैं। अनहोनी की आशंका को लेकर अब्बास अंसारी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान भी जारी किया है।

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की लखनऊ में एक मामले में सोमवार को पेशी होनी है। इससे पहले रविवार की रात उनकी बांदा मंडल कारागार में रहने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों के पैनल ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया है और मुख्तार अंसारी के बेटे एमएलए अब्बास अंसारी के अनुसार डॉक्टरों के पैनल ने मुख्तार अंसारी को बांदा से बाहर ले जाने से मना किया है। अब्बास अंसारी का दावा है कि डॉक्टरों की राय को दरकिनार करते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें लखनऊ ले जाने का फैसला किया है और रात में ही उन्हें लखनऊ भेज दिया गया है।
दूसरी ओर बांदा मंडल कारागार में मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी मिलने पर एडीएम एसपी सीएमओ समेत बड़ी तादाद में जिले के अधिकारी मंडल कारागार में पहुंच गए। देर रात मंडल कारागार में अधिकारियों की मीटिंग में उन्हें लखनऊ ले जाने का फैसला किया गया है इसके बाद वज्र वाहन की सुरक्षा में एक एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी को लखनऊ रवाना किया गया है। मुख्तार अंसारी को लखनऊ में 11 बजे अदालत में हाजिर होना है। उनकी यात्रा में 9 से 10 घंटे लगने की उम्मीद की जा रही है। मुख्तार अंसारी एंबुलेंस के साथ चल रहे वज्र वाहन में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और छह कॉन्स्टेबल सुरक्षा में तैनात हैं।
एमपी एमएलए कोर्ट में होगी मुख्तार की पेशी
राजधानी लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ( एसीजीएम-3 ) में सोमवार को मुख़्तार अंसारी को पेश किया जाएगा। एसीजेएम 3 अम्बरीश श्रीवास्तव की कोर्ट मुख्तार अंसारी पर
फर्जी कागजात क्या आधार पर निष्क्रान्त संपत्ति पर कब्जा और अवैध निर्माण कराने की मामले की सुनवाई हो रही है । लखनऊ जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण गिराकर मुख्तार अंसारी और उनके बेटों पर एफ आई आर दर्ज करा रखी है । वर्ष 2020 में हजरतगंज थाने में 420, 467, 468, 471, 120b धाराओं में 2020 में मामला हुआ है।
मुख़्तार अंसारी और उसके बेटों अब्बास, उमर के खिलाफ मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। हालांकि इस मामले में सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।
मुख्तार अंसारी के बेटे ने ट्वीट कर अनहोनी की जताई आशंका
मऊ सदर से विधायक निर्वाचित होने वाले मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने देर रात ट्वीट कर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि साजिश के तहत मेडिकल कैंसिल करवा दिया गया है और आधी रात के बाद उन्हें बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की साजिश की जा रही है यह बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है। मुख्तार अंसारी को पहले भी लखनऊ में रखा गया था यहां एसजीपीजीआई में उनका इलाज हुआ लेकिन मुख्तार अंसारी समर्थकों का कहना है कि एसजीपीजीआई में उन्हें रखकर शासन प्रशासन की और से बड़ी साजिश की जा रही है। उनकी जान को खतरा बना हुआ है। इसके बाद ही मुख्तार अंसारी पंजाब में लंबे समय तक जेल में बंद रहे। वहां से योगी सरकार उनको वापस यूपी लाने में कामयाब रही। लंबे समय से बांदा जेल में निरूद्ध मुख्तार अंसारी के बेटे की मानें तो अब उन्हें इन लखनऊ ले जाने से जान का खतरा बना हुआ है।
