आगरा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आगरा के फतेहाबाद मार्ग रोड स्थित फाइव स्टार होटल में दीपक चाहर और जया भारद्वाज सात फेरे लेंगे. दोनों की तरफ से शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. और परिवार रसमें अदा की गईं.मेहंदी सेरेमेनी में क्रिकेटर दीपक चाहर पठानी कुर्ते में नजर आए, वहीं जया लहंगे में खूब जाँच रही थीं।

दीपक चाहर से शादी करनेके लिए जया सोमवार को ही अपने परिवार के साथ ताजनगरी आगरा पहुंचीं थीं। आगरा के फतेहाबाद मार्ग रोड स्थित फाइव स्टार होटल में दीपक चाहर और जया भारद्वाज सात फेरे लेंगे। शादी की रस्में मंगलवार शाम से शुरू हो गई. मेहंदी की रस्म के बाद रात को संगीत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें दीपक चाहर और जया भारद्वाज जमकर थिरकते हुए नज़र आये.अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दीपक चाहर ने जमकर डांस प्रैक्टिस भी की है। वह शादी में जया भारद्वाज के साथ डांस करते दिखेंगे। दोनों परिवार के लोगों ने फिल्मी गानों पर अपनी अपनी परफॉर्मेंस तैयार की है।

दीपक की होने वाली दुल्हनिया जया दिल्ली के बारहखंभा की रहने वाली हैं।दीपक चाहर की शादी समारोह में कई बड़े क्रिकेटर्स आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि जया टीवी स्टार सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है. दीपक और जया की मुलाकात करीब एक साल पहले मुंबई में एक फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. दीपक ने बीते साल यूएई में आईपीएल मैच के बाद जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. फिलहाल दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. जया भारद्वाज दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं. जया की मां ने ही होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस संभालती हैं. जबकि जया का भाई एक्टर और मॉडल है.






