Gonda News : मनकापुर में 30 फुट ऊपर लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

Spread the love

Gonda Mankapur News : मनकापुर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव अर्जुन के पेड़ पर लटका पाया गया। युवक की शिनाख्त पड़ोसी जिले बलरामपुर के सुरेंद्र चौहान के तौर पर हुई है।

मनकापुर में बलरामपुर निवासी एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। लगभग 30 साल के युवक का शव मनकापुर रेलवे लाइन के किनारे अर्जुन के पेड़ पर लटकता पाया गया है। युवक की लाश सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी अर्जुन के पेड़ से शव उतारने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रस्सा बांध कर लाश को अर्जुन के पेड़ के ऊपरी हिस्से से नीचे उतारा गया। रेलवे लाइन के किनारे जिस स्थान पर युवक की लाश पाई गई है वह जगह मनकापुर के ग्राम रामापुर के मजरा बेहलनिया दजी के पास की है।

लाश की जामा तलाशी करने के बाद पुलिस को आधार कार्ड और स्मार्ट फोन मिला। आधार कार्ड पर दर्ज सूचना और मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने युवक की शिनाख्त पड़ोसी जिले बलरामपुर के मुबारक हो निवासी सुरेंद्र चौहान पुत्र राम बहादुर के तौर पर की है।

लाश मिलने पर उठे सवाल

बलरामपुर जिले में रहने वाले युवक की लाश मनकापुर में पाए जाने से कई सवाल खड़े हुए हैं। युवक की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सवाल यह है कि जिस तरह से पेड़ पर युवक की लाश लटकी हुई मिली है। ऐसे में इसे आत्महत्या का मामला माना जाएगा लेकिन सवाल यह है कि बलरामपुर जिले में रहने वाले युवक को आत्महत्या करने के लिए मनकापुर आने की आवश्यकता क्या पड़ी। दूसरी बात यह भी है कि अर्जुन के लगभग 30 फुट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर युवक ने आत्महत्या करने की क्यों ठानी जबकि आसपास कम ऊंचाई वाले पेड़ भी मौजूद थे। यही इतना नहीं, जिस स्थान पर युवक की लाश मिली है उसके बिल्कुल बगल से रेल लाइन गुजर रही है। आत्महत्या करने के लिए रेल लाइन को छोड़कर 30 फुट ऊंचाई पर लटकने की वजह क्या हो सकती है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण ही सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस युवक की हत्या की गई है और उसकी लाश को यहां लाकर टांग दिया गया। अगर इस तरह का जघन्य अपराध हुआ है तो ऐसा करने वाले लोग कौन हैं और उनका मकसद क्या हो सकता है। जाहिर है कि ऐसे सभी सवालों का जवाब पुलिस की जांच पड़ताल से ही मिलना संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.