Barabanki News : बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाके में 18 वर्षीय विवाहिता की हत्या मामले में गंभीर आरोप परिजनों की ओर से लगाए जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि विवाहिता के शराबी पति ने अपने दोस्तों के हवाले कर गैंगरेप को अंजाम दिया और बाद में हत्या कर दी गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस मामले को गैंगरेप के बजाय सामान्य हत्या मान रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की नहर में 18 वर्षीय विवाहिता का शव नग्न अवस्था में नहर मिला है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया है कि लड़की के शरीर पर काफी चोट के निशान थे और और वह नग्न अवस्था में नहर पर पड़ी थी। उसके साथ रेप कर मौत के घाट उतारा गया है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के पति ने ही उसकी हत्या को अंजाम दिया है । परिजनों का कहना है कि पति शराब पीता है। इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उसे शराब पिलाई। दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद पति ने अपनी बीवी को दोस्तों के हवाले कर दिया । उन लोगों ने ही विवाहिता के साथ गैंग रेप किया है। जिससे उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत होने के बाद हत्यारों ने उसके शव को नहर किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही। फिलहाल घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस रेप का मामला ना दर्ज करते हुए सिर्फ हत्या का मुकदमा दर्ज कर रही है। विवाहिता के परिजनों का कहना है कि इससे उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद कम होती दिखाई दे रही है।