ब्रेकिंग बाराबंकी..
Barabanki News : बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर आ रही है। सुबेहा इलाके में मंगलवार को गोमती नदी में नाव पलट जाने से कई लोगों के डूबने की आशंका है, एक बुजुर्ग का शव बाहर निकाला गया है जबकि 9 लोगों को डूबने से बचाने में सफलता मिली है। गोमती नदी के डाउनस्ट्रीम में सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले की मवई थाना पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।

शुरुआती दौर में मिली जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी नाव गोमती नदी में सुबेहा थाना क्षेत्र के बिगनिहा घाट के पास पलटी है । डूबने से बचाए गए लोगों के अनुसार 9 में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे नाव पुरानी होने की वजह से उसमें पानी भर गया। पानी भरने के बाद मल्लाह नाव को संभाल नहीं सके और वह डूबने लगी। लोगों को डूबने से बचाने की कोशिश की गई लेकिन 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि एक बुजुर्ग का शव नदी से बाहर निकाला गया है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीएम पहुंच गए हैं। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। नदी में डूब रहे 9 लोगों को बाहर निकाला गया है। यह हादसा बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के बिग्निहा गोमती नदी घाट के पास हुआ है।