अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के पास से अयोध्या पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। यलो जोन में संदिग्ध तरीके से घूम रहे युवक को संदेह होने पर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में भी संदिग्ध देखी गई हैं।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के पास उस समय सनसनी फैल गई जब अयोध्या पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया युवक बांग्लादेश के ढाका के निकट किसी गांव का रहने वाला है। यूपी के इंटेलिजेंस अधिकारियों की टीम पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। युवक ने अपने पहचान अविनाश चंद्र दास के तौर पर बताई है। उसके पास मिले कागजात में भी यही नाम दर्ज है लेकिन पुलिस का कहना है कि राम जन्मभूमि परिसर के यलो जोन में उसकी गतिविधियां बेहद संदिग्ध दिखाई दी हैं। सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया है कि वह सामान्य दर्शनार्थियों की तरह रामलला के दर्शन करने के अलावा अन्य तरह की चीजों में दिलचस्पी ले रहा है। पुलिस को यह भी जानकारी में मिली है कि पकड़ा गया युवक अयोध्या आने से पहले मथुरा वृंदावन भी गया था। मथुरा वृंदावन में वह कहां कहां गया अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है।