अब हर रोज ज्यादा भक्त कर सकेंगे रामलला के दर्शन
Ayodhya Ram Mandir News : भगवान राम के जन्मोत्सव ( Ram Janmotsav ) के आनंद में डूबी अयोध्या नगरी और रामलला के भक्तों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रामलला दर्शन के लिए अयोध्या में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को सुविधाजनक दर्शन उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार (Yogi Govt ) ने सुग्रीव किला से होते हुए राम मंदिर ( Ram Mandir ) तक नया दर्शन मार्ग तैयार करा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर अधिकारियों ने रात दिन काम पूरा कराकर नए दर्शन मार्ग को चैत्र राम नवमी ( Chaitra Ram Navmi ) से 2 दिन पहले ही शुरू करा दिया है।

अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया मंदिर मार्ग पिछले साल से बनाया जा रहा था। योगी सरकार ने नए मार्ग को बनवाने के लिए सुग्रीव किला मंदिर की जमीन भी राम काज में प्राप्त की है अयोध्या के पुराने बस स्टेशन को हटाकर नया बस स्टेशन हाईवे के किनारे बनाया गया है पुराने बस स्टेशन की जमीन का बड़ा हिस्सा पार्किंग और रामलला के नए दर्शन मार्ग में इस्तेमाल किया जा रहा है। बिरला धर्मशाला के सामने से होकर रामलला तक जाने वाला है नया दर्शन मार्ग जहां सबसे छोटी दूरी का रास्ता होगा वही नए सिरे से निर्माण कराने से पहले ही नए मार्ग को सर्वाधिक चौड़े मार्ग के तौर पर डिजाइन किया गया है। इसने मार्ग का प्रयोग वीआईपी दर्शन के लिए भी किया जा सकेगा और हजारों श्रद्धालु एक साथ इस मार्ग पर रामलला के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे। रामलला दर्शन के नए मार्ग निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में तैयार कराकर योगी सरकार ने राम भक्तों का कष्ट कम करने का काम किया है।

अब ऐसे ही मिलेगा रामलला का दर्शन, मंदिर मार्ग में यह हुआ बदलाव

रामलला का दर्शन करने के लिए राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अभी हनुमानगढ़ से दशरथ महल के बगल से होकर राम मंदिर तक जाना पड़ता है। अमावा मंदिर के पास से श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश मिलता है। इस मार्ग से गर्भ गृह की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। दूसरी ओर रामलला दर्शन के लिए अब हनुमानगढ़ी के पिछले द्वार से श्रद्धालुओं को सुग्रीव खिलाफ होते हुए राम बुलेला और रंग महल बैरियर तक जाने की सुविधा प्राप्त होगी। इस मार्ग से होकर रामलला तक जाने वाले श्रद्धालुओं को 800 मीटर या अधिकतम 1 किलोमीटर तक ही चलना होगा। चैत्र रामनवमी पर अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण वजह से राम नवमी का मेला नहीं हो रहा था लेकिन इस बार माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना ज्यादा होगी। अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु की अभिलाषा रामलला के दर्शन करने की भी होती है ऐसे में चैत्र रामनवमी से पहले नए दर्शन मार्ग का शुभारंभ कर योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले राम भक्तों को भगवान राम का दर्शन सुलभ करा दिया है।