Yogi 2.0 : योगी की शक्ति आराधना, शपथ ग्रहण से पहले सभी जिलों, कस्बों गांव के मंदिरों में होगी विशेष पूजा

Spread the love

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की सत्ता दूसरी बार संभालने जा रहे प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को जब सीएम पद की दोबारा शपथ लेंगे उससे पहले पूरे उत्तर प्रदेश के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर योगी सरकार के लिए “शक्ति आराधना” की जाएगी। प्रदेश के सभी गांव कस्बे और बाजार से लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित मंदिरों में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पहुंचकर विशेष तौर पर पूजन अर्चन करेंगे।

चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुलाल लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह . Photo social media

उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण को भारतीय जनता पार्टी ने हजारों करोड़ों मतदाताओं से सीधे जोड़ने का फैसला किया है। पहली बार भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह विशाल स्टेडियम में होने जा रहा है तो दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से वंचित लोगों का भी शपथ ग्रहण से जुड़ाव बना रहे और वह यह फील कर सके कि योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनकी अपनी सरकार दोबारा बन रही है। इस लिहाज से प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में बड़े पैमाने पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या के श्रीराम राज्याभिषेक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह @ayodhyasamvad.com

भाजपा के इस शक्ति आराधन कार्यक्रम के सूत्रधार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 25 मार्च की सुबह खुद इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सुबह 8:00 से 9:00 के बीच में राजधानी लखनऊ के मंदिर में पहुंचकर साफ सफाई करने के साथ ही पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह प्रदेश के सभी प्रमुख बाजार, गांव, शहर चौराहों पर स्थित मंदिरों में शक्ति आराधना के लिए पहुंचकर पूजा अर्चना करें। सभी जिलों के प्रमुख चौराहों बाजारों में होर्डिंग भी लगाई जाएंगी और घर सजावट कराई जाएगी जिससे हर एक मतदाता को यह फील हो सके कि यह उसकी अपनी सरकार है जो दोबारा शपथ ग्रहण करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.