Ayodhya News : अयोध्या में चार जगहों पर शुरू हुआ वाई फाई

Spread the love


रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ी, गुप्तार घाट व नया घाट आने वालों को मिलेगी वाई फाई की सुविधा

हजारों की संख्या में प्रतिदिन अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

अयोध्या। केंद्र व प्रदेश सरकार रामनगरी अयोध्या को धार्मिक व पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कर रही है। यहां भैतिक सुख-सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत अब सिटी में वाईफाई की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। 4 प्रमुख स्थलों (रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ी, नया घाट व गुप्तार घाट) पर आगंतुक व श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलने लगा है। नयाघाट स्थित राम की पैड़ी पर भी बड़ी संख्या में लोग पर्यटन के लिए आते हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया है, लिहाजा यहां के बाहरी परिसर को भी सिटी वाई-फाई से जोड़ दिया गया है।


साकार हो रहीं योजनाएं


नगर निगम के सहायक अभियंता आर के तिवारी ने बताया कि वैश्विक नगरी के रूप में प्रतिष्ठित हो रही रामनगरी में पर्यटकों को हर सुविधाएं मुहैया कराना योगी सरकार की मंशा है। इस क्रम में सिटी वाई-फाई का लाभ मिल रहा है। पर्यटकों, श्रद्धालुओं, छात्रों, रामनगरी वासियों को यह मूलभूत सुविधा काफी दिनों से मिल रही है। राम मंदिर निर्माण के फैसले के बाद अयोध्या में प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाएं शुरू कीं, जो अब साकार होती दिख रही हैं। इस नगरी की ऐतिहासिक मान्यता, पौराणिकता व सरकार की योजनाओं के कारण अब श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। इंटरनेट लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता में से एक हो गया है, इसलिए सरकार इस पर भी नजर रख रही है। सरकार की इस मंशा को साकार करते हुए नगर निगम ने चार स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी है।


50-70 यूजर्स कर सकते हैं कनेक्ट


नगर निगम के सहायक अभियंता आर के तिवारी के अनुसार हनुमानगढ़ी, पौराणिक स्थल गुप्तार घाट, नया घाट एवं अयोध्या रेलवे स्टेशन में यह सुविधा शुरू हो गई है। कई अन्य स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। नगर निगम की इस योजना को टेक्नोसिस सिक्योरिटी सिस्टम प्रा. लि. मूर्त रूप प्रदान कर रहा है। अयोध्या में सिटी वाई-फाई का प्रयोग पहली बार हो रहा है। फिलहाल इन चारों जगहों पर काफी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु आ रहे हैं। छात्रों को भी काफी हद तक अध्ययन सामग्री में मदद मिलेगी।


लगभग 2 करोड़ से शुरू हुआ प्रोजेक्ट


वाईफाई प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोजेक्ट की लागत लगभग दो करोड़ रुपये है। वाईफाई के लिए चार जोन बने हैं। उक्त सभी स्थानों पर इसकी सुविधा चालू हो गई है। वाईफाई कनेक्टिविटी की रेंज 25 से 30 मीटर होगी। यहां 20 से 25 एमबीपीएस की स्पीड से आधे घंटे तक लाभ मिलेगा। एक बार में 50 से 70 यूजर्स इससे कनेक्ट हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.