Ayodhya News : अयोध्या पुलिस ने पकडे पांच शातिर चोर, रोडवेज बसों में तीर्थ यात्रियों को बनाते थे निशाना

Spread the love

Ayodhya: अयोध्या की कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।रोडवेज बसों में यात्रियों के बैग को काटकर कीमती सामान चोरी करने वाले पांच अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 49500 रुपये 7 ब्लेड व चाकू बरामद हुआ है।

एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान ये सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में इन लोगों ने अपने गुनाह कबूल किए हैं। ये सभी चोर रोडवेज बसों पर बैठकर यात्रा करते थे और मौका देखते ही यात्रियों के बैग को ब्लेड से काट कर इनके सामान चोरी कर लेते थे जिसमें नगद आभूषण व कीमती सामान हुआ करते थे। पकड़े गए चोर फिरोजाबाद अलीगढ़ व अयोध्या के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.