UP Politics News: ओपी राजभर का सनसनीखेज आरोप, बोले-भाजपा कार्यालय से बांटे गए बसपा के टिकट, मेरे पास है सुबूत

Spread the love

Ayodhya Samvad News : उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को सनसनीखेज बयान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओमप्रकाश राजभर की ओर से आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों के टिकट भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से बांटे गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास इस बात के ठोस प्रमाण है कि बसपा ने भाजपा की बी पार्टी की तरह काम किया है.

सुभासपा के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर photo – social media

मंगलवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीनों राजनीतिक दलों ने अनैतिक राजनीति का खेल खेला है । वह बोले कि ” बीएसपी और बीजेपी का मेल हो गया , यूपी में बड़ा खेल हो गया”

सुभासपा के संस्थापक नेता राजभर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रवार समीक्षा बैठक करने के बाद यह साफ हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ‘ बी ‘ पार्टी के तौर पर काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों का टिकट भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से बांटा गया और सिंबल एलॉटमेंट बसपा कार्यालय से किया गया । उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत है । समय आने पर वह इसे सबके सामने रखेंगे । राजभर ने सवाल भी उठाया कि चार बार सत्ता में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी का वोट आखिर कहां चला गया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.