UP Election News : योगी का अखिलेश यादव पर करारा हमला, बोले- सीरियल ब्लास्ट के आतंकी का पिता कर रहा सपा का प्रचार

Spread the love

14 करोड़ लीटर सीवर गंगा जी में गिरता था, अब वहां सेल्‍फी प्‍वांइट है-सीएम योगी

लखनऊ। अहमदाबाद ब्लास्ट केस के मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई गई है। उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है। उस आतंकी के पिता का सम्बन्ध सपा से है। शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर के किदवई नगर, गोविंद नगर, कल्‍याणपुर और कैंट में आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि ये वही आजमगढ़ है जिसको दशकों से ‘आतंकियों की फैक्ट्री’ के नाम से बुलाया जाता रहा है। आरोपी मोहम्मद सैफ के पिता सपा के रहनुमा बताए हैं। इतना ही नहीं वो खुद इन दिनों सपा का जोर शोर से इलाके में प्रचार भी कर रहे हैं।

कानपुर किदवई नगर की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ @ayodhyasamvad


उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आस्‍था का सम्‍मान भी किया और सुरक्षा का भी पूरा ध्‍यान रखा। सपा सरकार में सैफई महोत्‍सव होता था पर हमारी सरकार में छठ मइया की पूजा, मथुरा वृंदावन में रंगोत्‍सव, देव दीपावली, कुंभ जैसे भव्‍य आयोजन होते हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जब कानपुर आया था तो चारों ओर गंदगी दिखती थी पर पांच साल बाद घाटों का सुन्‍दरीकरण कर पूर्वांचल के विशेष पर्व छठ पूजा अब धूमधाम से होती है। उन्होंने कहा कि 5 साल की सरकार में भाजपा ने सबको सुरक्षा सम्मान दिया लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होने दिया। साल 2017 में हमने कहा था कि रामलला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे और आज अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है।

सीवर प्‍वाइंट को सेल्‍फी प्‍वाइंट में बदला-सीएम योगी

उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में कानपुर को सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला है। कोरोना काल के दौरान यहां मैट्रो का संचालन हुआ। हमारी सरकार ने जीवन के साथ जीविका को भी बचाने का काम किया। आज मां गंगा की कृपा कानपुर पर है। पहले 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा जी में गिरता था आज वहां हमारी सरकार ने उस सीवर प्‍वाइंट को सेल्‍फी प्‍वाइंट में बदल दिया है और सीवर अब वहां नहीं गिरता है। लखनऊ कानपुर के बीच ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे हो या डिफेंस कॉरिडोर को बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है। इस डिफेंस कॉरिडोर से कानपुर के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

यूपी में फिर प्रचंड बहुमत से आ रही बीजेपी की सरकार-सीएम योगी

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में दो चरणों के चुनाव पूरे हो चुकें हैं उनके रूझान जो सामने आ रहे हैं जिसमें तय है कि प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बना रही है। सपा के के कार्यकाल में प्रदेश से व्‍यापारी पलायन करते थे अब माफिया पलायन कर रहे हैं। ये नए भारत का नया यूपी है। उन्‍होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि जब सपा की सरकार बनी तो इनका पहला फैसला आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का था। जब 2017 में बीजेपी की सरकार बनी तो हमने 86 लाख किसानों के कर्ज को माफ किया। बेटियों की सुरक्षा, अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्णय लिया। बीजेपी ने पशुपालकों, किसानों और बेटियों के हित में कई बड़े निर्णय लिए। पांच सालों में सपा 18000 लोगों के मकान को ही स्‍वीकृत किया। हमारी सरकार ने 43 लाख से अधिक लोगों को मकान, दो करोड़ से अधिक शौचालय देने का काम किया। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार फ्री में वैक्‍सीन, टेस्‍ट, इलाज के साथ राशन की डबल डोज देने का काम भी कुशलतापूर्वक कर रही है। वैक्सीन को मोदी योगी वैक्सीन और भाजपा की वैक्सीन बताने वालों को बताने का वक्‍त आ गया है कि वोट मोदी-योगी वैक्‍सीन को ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.