लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 ( yogi government ) शपथ ग्रहण समारोह में अयोध्या से भी भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी और अयोध्या धाम के साधु संत भी शामिल होंगे लगभग डेढ़ हजार लोगों की सूची तैयार हो चुकी है. अयोध्या धाम के प्रमुख संत महंतों को राज्यपाल की ओर से विशेष आमंत्रण पत्र मिला है.

उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ( Anandi Ben Patel) की ओर से योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता अयोध्या में प्रमुख धर्म आचार्यों और मंदिरों के महत्व को भेजा गया है. अयोध्या के संतो ने भी योगी के राज्याभिषेक की विशेष तैयारी कर रखी है. धर्म आचार्यों की ओर से योगी को विशेष स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे. अयोध्या के जिन 20 धर्म आचार्यों को योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है उनमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, रानोपाली उदासीन आश्रम के महंत डॉ भरत दास, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास, जगतगुरु राम दिनेश आचार्य, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का नाम शामिल है। इन सभी धर्म आचार्यों को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का गवर्नर हाउस से भेजा गया आमंत्रण पत्र जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खुद उनके स्थलों पर पहुंचकर सौंपा है । इस आमंत्रण पत्र के साथ साथ वाहनों का वीआईपी पास भी दिया गया है.

भाजपा ने भी कर रखी है बड़ी तैयारी
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी बड़ी तादाद में राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. अयोध्या जिला और महानगर से लगभग डेढ़ हजार लोगों के लखनऊ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. भाजपा नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या और अयोध्या वासियों से विशेष स्नेह है इस कारण अयोध्या में आमंत्रण पत्र बड़ी तादाद में भेजे गए हैं।