Ayodhya News : बीकापुर में बोले योगी , राम भक्तों पर गोली चलाने वाले क्या बनने देते राम मंदिर

Spread the love

बीकापुर, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या के बीकापुर में राम मंदिर का कार्ड खुलकर खेला। मिल्कीपुर और बीकापुर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, क्या वह कभी राम मंदिर बनने देते। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या को उन्होंने नई पहचान और नया सम्मान दिया है।

चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ @ayodhyasamvad

अयोध्या के मिल्कीपुर और बीकापुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बीकापुर की जनसभा में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गैर भाजपा राजनीतिक दलों को राम मंदिर निर्माण की बाधा करार दिया और कहा कि इस चुनाव में सभी की निगाहें अयोध्या पर है। आज जो राम मंदिर बन रहा है क्या वह काम कांग्रेस, सपा या बसपा कर सकती थी. जिन लोगों ने राम मंदिर पर ताले लगवाए, जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई क्या वे राम मंदिर का निर्माण कर सकते थे?

बीकापुर की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ @ayodhyasamvad

अपने मुख्यमंत्री काल में अयोध्या में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या आज एक सुंदर नगरी के रूप में विकसित हो रही है। इसलिए हमने फ़ैजाबाद को भी अयोध्या कर दिया है। पहले पूरी दुनिया में अयोध्या से पहचान मिलती थी लेकिन अयोध्या को फैजाबाद जिले के नाम से जाना जाता था। यह पहचान बदल कर मैंने इस पूरे क्षेत्र को भगवान राम के नाम से जोड़ने की कोशिश की और फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में धार्मिक पर्यटन बढ़ने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान की समर्थन में जनता से वोट मांगे और कहा कि जब अयोध्या की पांचों सीट भाजपा को मिलेगी तो समझो प्रदेश में सरकार बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.