अयोध्या। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ दान लोगों शिक्षित बनाने में योगदान करना है। शास्त्रों में भी शिक्षा को सर्वोत्तम दान बताया गया है। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर शक्ति चेतना विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह बात कही।
स्कूली बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री व बिस्किट टॉफी वितरण कार्यक्रम का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व यश म्यूजिकल ट्रस्ट की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया । विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर ऐमी आलापुर स्थित शक्ति चेतना विद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब,वंचित व वनवासी तबके के बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई।

शक्ति चेतना फाउंडेशन संस्था संरक्षक/समाजसेवी राजेश चौबे के विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सुरेंद्र नाथ उपाध्याय व संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया। समाजसेविका शशि रावत , संगीता आहूजा, आकाश गुप्त एवं राजेश चौबे की ओर से 90 जरूरतमंद, गरीब व वनवासी बच्चों को शिक्षण किट प्रदान किया गया। शिक्षण सामग्री के तहत बच्चों को कॉपी, किताब, आर्ट बुंक, पेंसिल,कटर, पटरी, पेन, कलरबाक्स, चिप्स, चाकलेट, बिस्किट आदि दिया गया। शिक्षण किट पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे।

यश म्यूजिकल ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता आहूजा व सुमिष्ठा मित्रा ने कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए,जिससे समाज के सभी वर्ग के बच्चे शिक्षित हो सके। संगीता आहूजा ने बताया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए तीनों संस्थाएं मिलजुल कर एक साथ प्रयास करेंगी ।
कार्यक्रम के समापन से पहले अयोध्या जिले में ब्लड मैन के रूप में चर्चित आकाश गुप्त का जन्मदिवस स्कूली बच्चों के बीच मनाया गया। संस्था के सदस्यों ने केक काटकर पुष्प गुच्छ देकर उन्हें शुभकामना प्रेषित किया।

इस मौके पर संस्था की सक्रिय सदस्य रत्ना जायसवाल, श्यामा शर्मा, साधना पुष्कर, काजल पाठक,नीलम चौबे, बबीता यादव,राहुल कुमार,आदर्श चौबे, दुर्गेश कुमार, घनश्याम कुमार आरपी सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के आकाश गुप्त ,यश म्यूजिकल ट्रस्ट की संगीता आहूजा एवं शक्ति चेतना सेवा फाउंडेशन के राजेश चौबे ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
