Ayodhya Rape Case: अपराधियों को गोली मारो का अयोध्या में गूंजा नारा, फैजाबाद शहर में विरोध प्रदर्शन कर महिलाओं ने मांगा मासूम बालिका के लिए इंसाफ

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या धाम में 16 मार्च को 7 साल की मासूम बालिका के साथ हुई हैवानियत मामले में महिलाओं का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को फैजाबाद शहर में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर पीड़ित बालिका के लिए इंसाफ मांगा और कहा कि अपराधियों को गोली मारी जाए।

नगर कोतवाली के सामने प्रदर्शन करती महिलाएं @ayodhyasamvad.com

सामाजिक संगठनों की ओर से हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाएं व युवा शामिल हुए। अमानीगंज स्थित साहिब्दीन राम सीताराम विद्यालय के पास से शुरू होकर महिलाओं का विरोध मार्च नगर कोतवाली तक पहुंचा। नगर कोतवाली पर महिलाओं की ओर से समाजसेवी अर्चना तिवारी ने मांग पत्र पुलिस को सौंपा। अपने 4 सूत्री मांग पत्र में उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹20 लाख का मुआवजा दिए जाने के साथ ही आरोपियों को गोली मारे जाने या फांसी दिए जाने की मांग उठाई। परिवार को सुरक्षा दिए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक मासूम बच्चियों के साथ होने वाली हैवानियत के मामले में कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक दरिंदों में भय व्याप्त भी होगा जब तक भय नहीं होगा तब तक इस तरह के मामलों को रोका जाना मुश्किल है इसलिए ऐसे मामलों में त्वरित न्याय की आवश्यकता है।

@ayodhyasamvad.com

इससे पहले अयोध्या धाम में भी महिलाओं ने नया घाट से लेकर श्री हनुमान गढ़ी तक विरोध मार्च निकालकर पीड़ित बालिका के लिए इंसाफ की मांग की है। अयोध्या में मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत से हर कोई स्तब्ध दिखाई दे रहा है लोग इस बात से बेहद क्षुब्ध और आक्रोशित हैं कि धर्म नगरी अयोध्या में ऐसा शर्मसार करने वाला अपराध हुआ है । इस शर्मसार करने वाले अपराध में भी पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वह मुख्य आरोपी के सहयोगियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि हर रोज अयोध्या में महिलाओं के प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस की भूमिका से नाराज लोग संविधान के दायरे को नकार कर अपराधी को सीधे गोली मार देने की मांग उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.