Ayodhya News: मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता में बोले डीएम नितीश कुमार- जाति-धर्म से मुक्त हो करें मतदान, मजबूत होगा लोकतंत्र

Spread the love

Ayodhya News: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बृहस्पतिवार को शहर के कनौसा कन्वेंट इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्राओं की बनाई रंगोली की सराहना करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जाति धर्म और वर्ग भेद के बंधनों से मुक्त होकर मतदान करने से लोकतांत्रिक सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होता है।

रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार @ayodhyasamvad.com

कनौसा कान्वेंट इंटर कालेज में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। रंगोली प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मतदाता जागरूकता थीम पर विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से उकेरी गयी रंगोली के संदेशों, उद्देश्यों की एक-एक करके जाना तथा उनकी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म जाति में बिना भेदभाव किये बिना किसी प्रलोभन में आए हुए अगर सच्चे और शुद्ध मन से मताधिकार का प्रयोग किया जाए तो लोकतंत्र की गरिमा और महत्ता कई गुना बढ़ती है। लोकतंत्र का उद्देश्य भी यही है कि लोग बगैर किसी डर भय या लोभ लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश और प्रदेश के हित में अपनी पसंद की सरकार का चयन करें।

मतदान करने का संदेश देती खूबसूरत रंगोली @ayodhyasamvad.com

उपस्थित शिक्षक और छात्राओं से उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते है कि व्याप्त विसंगतियों को दूर करके एक बेहतर व्यवस्था बने तो हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र का यह महापर्व हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंंिटंग व उनके उद्देश्य की सराहना करते हुये कहा कि बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और न्यायप्रिय प्रतिनिधि का चयन करें जो आपके विकास के लिए बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास जो विकल्प है वह बेहतर नही है इसके लिए निर्वाचन आयोग नोटा का विकल्प लाया है, किन्तु हमें हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि जो उपलब्ध विकल्प है उसमें सबसे बेहतर का चयन करें। इसे आगे के निर्वाचनों के लिए यह प्रवृत्ति विकसित होगी जो पार्टियां है वे अच्छे प्रत्याशी को टिकट देंगी। उन्होंने कहा कि हमेशा हमारा प्रयास होना चाहिए कि बेहतर विकल्प का चयन करें और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वप्रेरणा से अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।

जिला अधिकारी का स्वागत करती कनौजिया कान्वेंट इंटर कॉलेज की छात्राएं @ayodhyasamvad.com

उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी गण, कनौसा गल्र्स विद्यालय की प्राचार्या सहित सिस्टर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर अगले चरण में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया, जिसमें संकल्प लिया गया कि सभी लोग 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र मजबूती के लिए कार्य करेंगे तथा अपने कर्तव्य को निभायेंगे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर अपने सिग्नेचर करते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार @ayodhyasamvad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.