अयोध्या. अयोध्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से बृहस्पतिवार को पिंक रैली निकाली गई. शहर के सैकड़ों महिलाओं ने इस रैली में अपने दो पहिया वाहनों के साथ हिस्सा लिया. पिंक रैली के जरिए जिले में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया.


राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अयोध्या के मैदान पर बृहस्पतिवार की सुबह सैकड़ों महिलाओं को दो पहिया वाहनों के साथ देखकर यह कहा जा सकता है कि अयोध्या में भी 27 फरवरी को होने वाले मतदान में महिलाएं बढ़-चढ़कर शिरकत करेंगी. इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की पत्नी रितु रिणवा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं तो जिले की मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने पिंक रैली के आयोजन कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप प्रदान किया. रितु रिणवा और अनीता यादव ने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को शुचिता पूर्ण मताधिकार के लिए प्रेरित किया. सभी लोगों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए शुचिता पूर्ण मतदान की शपथ दिलाई गई.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रितु रिणवा ने हरी झंडी दिखाकर पिंक रैली को रवाना किया. मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि पिंक रैली अयोध्या के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस लौट कर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तक आएगी. रैली के आयोजन का मकसद आधी आबादी को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है.

मुख्य अतिथि रितु रिणवा ने इस मौके पर कहा कि आधी आबादी की समाज और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन देखा यह जाता है कि अक्सर महिलाएं मतदान के लिए इतनी उत्साहित नहीं रहती हैं जितना होना चाहिए. घर परिवार की जिम्मेदारी को संभालते हुए महिलाएं कई बार यह देखा गया है कि वह मताधिकार का प्रयोग करने को टाल जाती हैं. कार्यक्रम में हिस्सा ले रही महिलाओं ने भी कहा कि मतदाता जागरूकता के मकसद से पिंक रैली का आयोजन बेहद सराहनीय है. रैली में आकर उन्हें अच्छा लगा है और उनकी कोशिश होगी कि वह अपने जान-पहचान और मोहल्ले की महिलाओं को भी 27 फरवरी को मतदान के लिए प्रेरित करें.
