Ayodhya News: जीआईसी से निकली महिलाओं की पिंक रैली, 27 फरवरी के लिए दिया यह अहम संदेश

Spread the love

अयोध्या. अयोध्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से बृहस्पतिवार को पिंक रैली निकाली गई. शहर के सैकड़ों महिलाओं ने इस रैली में अपने दो पहिया वाहनों के साथ हिस्सा लिया. पिंक रैली के जरिए जिले में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया.

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकली पिंक रैली @ayodhyasamvad
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य अतिथि रितु रिणवा @ayodhyasamvad

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अयोध्या के मैदान पर बृहस्पतिवार की सुबह सैकड़ों महिलाओं को दो पहिया वाहनों के साथ देखकर यह कहा जा सकता है कि अयोध्या में भी 27 फरवरी को होने वाले मतदान में महिलाएं बढ़-चढ़कर शिरकत करेंगी. इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की पत्नी रितु रिणवा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं तो जिले की मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने पिंक रैली के आयोजन कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप प्रदान किया. रितु रिणवा और अनीता यादव ने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को शुचिता पूर्ण मताधिकार के लिए प्रेरित किया. सभी लोगों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए शुचिता पूर्ण मतदान की शपथ दिलाई गई.

रैली में शामिल महिलाएं @ayodhyasamvad

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रितु रिणवा ने हरी झंडी दिखाकर पिंक रैली को रवाना किया. मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि पिंक रैली अयोध्या के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस लौट कर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तक आएगी. रैली के आयोजन का मकसद आधी आबादी को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है.

मतदाता दिवस जागरूकता वाले संदेश भी रैली में दिखाई दिए @ayodhyasamvad

मुख्य अतिथि रितु रिणवा ने इस मौके पर कहा कि आधी आबादी की समाज और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन देखा यह जाता है कि अक्सर महिलाएं मतदान के लिए इतनी उत्साहित नहीं रहती हैं जितना होना चाहिए. घर परिवार की जिम्मेदारी को संभालते हुए महिलाएं कई बार यह देखा गया है कि वह मताधिकार का प्रयोग करने को टाल जाती हैं. कार्यक्रम में हिस्सा ले रही महिलाओं ने भी कहा कि मतदाता जागरूकता के मकसद से पिंक रैली का आयोजन बेहद सराहनीय है. रैली में आकर उन्हें अच्छा लगा है और उनकी कोशिश होगी कि वह अपने जान-पहचान और मोहल्ले की महिलाओं को भी 27 फरवरी को मतदान के लिए प्रेरित करें.

पिंक रैली में शामिल महिलाएं @ayodhyasamvad

Leave a Reply

Your email address will not be published.