Ayodhya News : अयोध्या पहुंचे VHP के महामंत्री मिलिंद पराडे बोले – भारत हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, मथुरा और काशी हिंदू राष्ट्र का संकल्प, कुछ लोग हिंदू जागरण का हर मौके पर करते हैं विरोध

Spread the love

Ayodhya News : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराडे ने मंगलवार को अयोध्या में ऐलान किया कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि कोई माने या ना माने, सरकार घोषणा करे या ना करे लेकिन अनंत काल से भारत हिंदू राष्ट्र रहा है, अभी है और आगे भी हिंदू राष्ट्र ही रहेगा। उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा भी हिंदू समाज का संकल्प है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर हो रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए हिंदू जागरण के सभी मुद्दों का विरोध करना ही स्वभाव और चरित्र बन गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराडे @ayodhyasamvad.com

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराठे मंगलवार को अयोध्या पहुंचे तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की भावी योजनाओं और संकल्पनाओं को लेकर खुली चर्चा की । भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की अयोध्या के संतों की ओर से हो रही मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। यह बात कोई माने या ना माने, कोई घोषणा करें या ना करें लेकिन भारत का बच्चा बच्चा जानता है कि यह देश अनंत काल से हिंदू राष्ट्र रहा है, अभी हिंदू राष्ट्र है और आगे भी रहेगा ।

काशी और मथुरा मुक्ति घोषणाओं पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मथुरा और काशी हिंदू समाज का संकल्प है। हिंदू समाज ने अपनी एकजुटता से अयोध्या का संकल्प पूर्ण किया है। अब हिंदू समाज मथुरा और काशी का संकल्प भी पूर्ण करेगा।

The Kashmir Files फिल्म को लेकर उठ रहे विवादों पर विहिप नेता ने कहा कि देश में जब भी हिंदू जागरण का मुद्दा आता है तो कुछ लोगों के लिए यह बेवजह विरोध का मुद्दा बन जाता है क्योंकि कुछ लोगों का स्वभाव ही हिंदू विरोध बन चुका है । कश्मीर घाटी में माताओं बहनों पर जो अत्याचार हुए, उनको जिस तरह घरों से निकाला गया। यह हमारे इसी दौर के जीवन की वास्तविकता है और इसलिए वास्तविकता समाज के सामने आना चाहिए और इसलिए अगर कोई विरोध कर रहा है तो मुझे लगता है कि वह हिंदू हित के विरोध में काम कर रहा है जो भी इस बात का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी हिंदू हित और देशहित के विरोध में बात कर रहे हैं समाज को ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए।

देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उठ रहे सवालों के बाबत उन्होंने कहा कि हर हिंदू परिवार को कम से कम 2 बच्चे को जन्म देना चाहिए। इससे जनसंख्या असंतुलन को नियंत्रित किया जा सकेगा। आने का आने वाले दिनों में इस पर कानून बनते रहेंगे ।


अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक 30% कार्य पूरा हो चुका है और दिसंबर 2023 में रामलला अपने गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे ।विश्व हिंदू परिषद के आगामी विस्तार और योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए कहा इसके लिए भी विश्व हिंदू परिषद आगामी दो-तीन वर्षों में कार्य वृद्धि करेगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रयास से धर्मांतरण के विरुद्ध 5 से 6 राज्यों में कानून आ गया है हमारा प्रयास है कि केंद्रीय स्तर पर भी यह कानून बनना चाहिए इसलिए हमने अभी सभी दलों के सांसदों से भी इस समय के बजट सत्र में संपर्क किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.