Ayodhya News: भूमि विवाद में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल, पीड़ितों ने SSP से लगाई गुहार

Spread the love

Ayodhya News: जनपद के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने जमीन पर रह रहे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित परिवार की ओर से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।ये सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हैं।

दिनदहाड़े खूनी संघर्ष का यह मामला थाना पूराकलंदर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर गांव का है. पीड़ित परिवार की पुश्तैनी जमीन है। जिस पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं।पीड़ित और उनके परिवार को डराने के लिए पीड़ित के घर के पास बंदूक से कई राउंड फायर भी किए जिससे पूरा परिवार डर से सदमे में है।जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पुलिस लाइन में दबंगों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र भी दिया है।वही पीड़ित अंगद सिंह ने बताया कि विपक्षी आए दिन कुछ ना कुछ विवाद करते रहते हैं। कल अचानक से हमारे परिवार के ऊपर बंदूक और फावड़े लेकर हमला कर दिया जिससे हमारे परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं कई बार थाना पूराकलंदर पर शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।

वही पीड़ित परिवार के शुभम सिंह ने बताया कि यह कल की घटना है गांव के कुछ लोग और कुछ भाई लोग अचानक आकर हमारे परिवार पर हमला कर दिए मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं आए दिन हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।इन्हीं सब शिकायतों को लेकर आज हमने एसएसपी शैलेश पांडे से मुलाकात की उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.