अयोध्या। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या पहुंच रहे हैं उनके स्वागत में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया है । प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से उपराष्ट्रपति दिन में 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। उनके दौरे को देखते हुए अयोध्या में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रिजर्वेशन काउंटर भी शाम तक बंद रहेगा।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अयोध्या पहुंचने से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर टेंट लगाकर सुइट बनाया गया है जिसमें वह आवश्यकता के अनुसार रुक सकते हैं। रेलवे स्टेशन का रंग रोगन कर पूरे परिसर को चमकाया गया है। बीते दिनों अयोध्या दौरे पर राष्ट्रपति के आगमन पर जिस तरह अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन सजाया गया था उसी तर्ज पर इस बार भी तैयारी की जा रही है ।
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति की प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। अयोध्या धाम पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि जाएंगे। बजरंगबली और राम लला का दर्शन पूजन करने के साथ ही वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण प्रगति की जानकारी भी लेंगे। अयोध्या में 3 घंटे रुकने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वाराणसी चले जाएंगे।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अयोध्या आगमन को लेकर के रेलवे महकमा भी सतर्क है। रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे पटरियों के आसपास भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं रेलवे अधिकारियों ने अयोध्या से काशी तक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया है।
अयोध्या में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के भ्रमण को ध्यान में रखकर यातायात पुलिस ने अयोध्या धाम में यातायात सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है । यातायात पुलिस के अनुसार अयोध्या धाम में निम्न स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और उपराष्ट्रपति के आने के समय केवल सरकारी कार्य में तैनात अधिकारियों की गाड़ियों को आने जाने की छूट रहेगी।
➡️यहा रहेगी रोक-गुप्ता होटल से अयोध्या धाम( टेढी बजार चौराहा)की तरफ चार पहिया/विक्रम/टैम्पू वाहन
➡️यहा से जाए-गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी,
गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोवरा चौराहे से बाईपास
➡️यहा रहेगी रोक-टेढ़ी बाजार चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन
➡️यहा से जाए-विद्याकुण्ड तिराहे से आसिफबाग चौराहा या गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने
गन्तव्य को जाए
➡️यहा रहेगी रोक- विद्याकुण्ड तिराहा से जैन मन्दिर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन
➡️यहा से जाए-आशिफबाग चौराहा से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से अपने गन्तव्य को जाए
➡️यहा रहेगी रोक-साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन
➡️यहा से जाए-बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए अपने गन्तव्य को जाए
➡️यहा रहेगी रोक-लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन
➡️यहा से जाए-लकड़मंडी चौराहा से बस्ती बाईपास की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जाए
➡️यहा रहेगी रोक-आख अस्पताल तिराहा से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन
➡️यहा से जाए-रामघाट चौराहा, साथी तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जाए
नोटः- यह यातायात प्रतिबन्ध व्यवस्था दिनांक 15.04.2022 को प्रातः 07ः00 बजे से महामहिम के ट्रेन के प्रस्थान होने तक जारी रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार के जारी पास प्राधिकार पत्र उक्त अवधि में मान्य रहेगें। केवल मीडिया के कर्मियों के पास पर सम्बन्धित कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति होगी जो उपराष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम के लिए जारी किये गये है।
वीवीआईपी के भ्रमण/दर्शन पूजन कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स का इन इलाकों में रहेगी रोक
➡️यहा रहेगी रोक-साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
➡️यहा से जाए-साकेत पेट्रोल पम्प से महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चौराहा, गुप्ता होटल, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।
➡️यहा रहेगी रोक-पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
➡️यहा से जाए-पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फि भवन, कटरा चौकी, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।
➡️महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चौराहा, गुप्ता होटल होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।
नोट- उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी।