Ayodhya News : रामलला – बजरंगबली के दर्शन पूजन, सरयू में दुग्धाभिषेक कर उपराष्ट्रपति काशी के लिए रवाना, राम मंदिर की दीवारों पर लिखा राम का नाम

Spread the love

अयोध्या। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को पत्नी उषा नायडू के साथ अयोध्या में रामलला और बजरंगबली के दर्शन पूजन किए। राम मंदिर की दीवारों पर राम नाम लिखा और सरयू का दुग्ध अभिषेक भी किया। उपराष्ट्रपति का अयोध्या में साधु संतों से लेकर भाजपा के नेताओं ने भी भव्य स्वागत किया। हनुमानगढ़ी के महंत गद्दी नशीन प्रेम शंकर दास ने उन्हें चांदी की गदा भेंट कर उनका सम्मान किया।

सरयू मैया का अभिषेक

अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का पूर्व निर्धारित अयोध्या दर्शन कार्यक्रम में पहले केवल रामलला और बजरंगबली का दर्शन पूजन ही शामिल था लेकिन अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने सरयू तट पर पहुंच कर दुग्ध अभिषेक भी किया। बाबा तुलसीदास ने श्री रामचरितमानस में अयोध्या की महिमा का बखान करते हुए लिखा है कि राम धाम धाम पुरी सुहावन, सरयू बह उत्तर दिस पावन। यानी भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम विश्व की सप्तपुरियों में सर्वाधिक मनोहारी है। इस अयोध्या धाम के उत्तर में पुण्य सलिला सरयू का वास है यानी अयोध्या तभी संपूर्ण होती है जब सरयू उसके उत्तर में विराजमान रहे। यही वजह है कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाने के बाद ही बजरंगबली और राम लला की पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं।

हनुमानगढ़ी पर बजरंगबली के दरबार में

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या धाम में लगभग 3 घंटे तक रहे। हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि का दर्शन और पूजन करने के साथ उन्होंने राम जन्म भूमि स्थल पर निर्माणाधीन राम मंदिर की प्रक्रिया से संबंधित प्रेजेंटेशन भी देखा। राम मंदिर निर्माण में जुटी इंजीनियरों की टीम ने 3D वीडियो के माध्यम से उपराष्ट्रपति को पूरी जानकारी दी । रामलला का दर्शन करने पहुंचे उपराष्ट्रपति ने रामलला के गर्भ गृह के पत्थरों पर श्री राम भी लिखा।

रामलला के दरबार में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

भगवान राम के अनन्य भक्त और सर्वाधिक प्ले हनुमान लला की दरबार हनुमानगढ़ी पहुंचने पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का संतो महंतों ने भव्य स्वागत किया । हनुमानगढ़ी पर मुख्य महंत गद्दी नशीन प्रेम शंकर दास ने चांदी की गदा और श्रीरामचरितमानस भेंट कर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचे उपराष्ट्रपति लगभग 2:45 बजे अयोध्या धाम से प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन से काशी के लिए रवाना हुए। वह आज रात काशी में विश्राम करेंगे और शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.