Ayodhya News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने पांचवें चरण में पहुंच गया है। मंगलवार 1 फरवरी को पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी और 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। अयोध्या जिला भी पांचवें चरण के चुनाव कार्यक्रम के लिए तैयार है। सोमवार को अयोध्या कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग के साथ सभी नामांकन कक्ष में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण मतदान के लिए चुनाव अधिसूचना कल यानी मंगलवार को जारी होगी।अयोध्या में भी मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। अयोध्या की पांचों विधानसभा रुदौली मिल्कीपुर बीकापुर गोसाईगंज और अयोध्या के लिए नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में जमा कराए जाएंगे । पांचों विधानसभा के नामांकन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण भी किया। नामांकन स्थल पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11:00 बजे शुरू होगी और दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कराया जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 9 फरवरी को की जाएगी और 11 फरवरी शुक्रवार के दिन तक नामांकन पत्रों को वापस लेने के इच्छुक प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले सकेंगे 11 फरवरी शुक्रवार को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा और 27 फरवरी को अयोध्या जिले के पांचों निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। नामांकन कक्ष तक केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक ही जा सकेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही नामांकन पत्र की एक कॉपी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करानी होगी।
एसएसपी शैलेश पांडे ने नामांकन करने वाले लोगो से अपील की है कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन का भी पालन करें। अगर कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो जिला प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।अयोध्या जनपद में अयोध्या, गोसाईगंज,बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अयोध्या में 27 फरवरी को मतदान होना है।https://youtu.be/YaouRpx9hAA