अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शामिल अयोध्या में 2 दिन से रुका हुआ नामांकन दाखिल करने का सिलसिला आखिरकार तीसरे दिन टूट गया। समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अयोध्या विधानसभा सीट और भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरती तिवारी ने गोसाईगंज विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कराया है। मिल्कीपुर सीट से भाजपा के घोषित उम्मीदवार गोरखनाथ बाबा ने नामांकन पत्र खरीदा है। पवन पांडे ने नामांकन के बाद मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्म के नाम पर अयोध्या में अधर्म किया है। भाजपा नेताओं ने केवल लूट का कारोबार चलाया है।
अयोध्या विधानसभा चुनाव के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद निजाम के बीच बृहस्पतिवार को सुबह सबसे पहले समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अपने प्रस्ताव को के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कराया है। उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कराया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान अयोध्या के विकास का केवल ढिंढोरा पीटा गया है वास्तव में यहां व्यापारियों किसानों और शहर के नागरिकों को परेशान करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। प्रभु राम का नाम लेकर लोगों के भावनाओं का दोहन किया है इसके बदले व्यापारियों के मकान और दुकान तोड़े गए। किसानों की जमीनों को जबरन हरग्रेस किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद वह अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए काम करेंगे। जिन व्यापारियों के मकान दुकान पर बुलडोजर चला है उन्हें उनका हक दिलाएंगे। व्यापारियों का विस्थापन करा कर भाजपा सरकार में किए जा रहे अन्याय का प्रतिकार करेंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर अयोध्या नगर निगम के हाउस टैक्स नियम को शिथिल किया जाएगा लोगों से जो अनाप-शनाप तरीके से हाउस टैक्स वसूला जा रहा है उसे रोककर लोगों को विकास अनुरूप टैक्स व्यवस्था में शामिल करेंगे।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की गोसाईगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी आरती तिवारी ने भी नामांकन पत्र दाखिल कराया है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची आरती तिवारी ने 12:00 बजे से पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी के मिल्कीपुर से विधायक गोरखनाथ बाबा भी बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे तो लोगों ने समझा कि वह नामांकन पत्र दाखिल करने आए हैं लेकिन उन्होंने बताया कि वह नामांकन पत्र खरीदने आए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए किसी अन्य दिन आएंगे।