अयोध्या। अयोध्या विधानसभा सीट पर भाजपा के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद ने चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को अयोध्या शहर में मतदाताओं के घर-घर जाकर रामलला का प्रसाद बांटा और भगवान राम के चरणों की धूल भेंट की। ईमानदार नेतृत्व, राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत सम्मान और राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
अयोध्या में चुनाव प्रचार अभियान में विश्व हिंदू परिषद की टीम भी उतर गई है । शत प्रतिशत मतदान जागरूकता अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की । विश्व हिंदू परिषद की ओर से चलाए रहे मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान किन विचार बिंदुओं के आधार पर फैसला किया जाए।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से बताया गया कि सर्व समाज को मतदान के लिए जागरूक करने के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या के राजा श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लेकर रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। जागरूकता अभियान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र आर एस एस के सह प्रांत प्रचारक मनोज विहिप के महानगर प्रचारक अनिल, विहिप के संरक्षक पंडित रामजी मिश्रा विभाग अध्यक्ष विजय सिंह बंटी विभाग मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र समन्वय बीरेश्वर वर्मा सहसंबंध कृष्ण कुमार महानगर अध्यक्ष कौशिक प्रमाणिक और महानगर मंत्री अखिलेश वर्मा विशेष तौर पर अभियान में शामिल हुए हैं। यह अभियान कार्यक्रम मतदान के पहले तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत विहिप के सदस्य घर घर जाकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रकाशित पैम्पलेट लोगों में वितरित कर रहे हैं। इस पैम्पलेट में लोगों से अपील की गई है कि सर्वसमाज को ऐसी सरकार चुननी चाहिए 1- जिसका नेतृत्व ईमानदार हो। 2- जो सरकार राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत का सम्मान करें। 3- जो अयोध्या के विकास और भव्य राम मंदिर के निर्बाध निर्माण के लिए काम करे। 4- जो समाज में जात पात की राजनीति से मुक्त समरस समाज की स्थापना करें।

परिषद के पदाधिकारियों की ओर से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जानकारी करने का तरीका बताते हुए वेबसाइट की जानकारी भी दी गई। सुशासन वाली, ईमानदार सरकार चुनने के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए विहिप कार्यकर्ताओं ने शहर की गलियों में मेरा वोट – अपराधियों को चोट तथा मेरा वोट – आतंकवाद पर चोट के नारे लगाए।
शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विहिप की ओर से मतदाताओं के बीच बांटे जा रहे पैम्पलेट के साथ उन्हें श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के प्रसाद के पैकेट एवं रज कण की डिबिया भी भेंट की जा रही है।
विहिप प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वालों में विहिप के उपाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, वीर कुमार निषाद एवं निरंकार मौर्या, संगठन मंत्री रत्नेश सिंह, सहमंत्री विवेक शुक्ला एवं प्रतीक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुजय सिंह, संयोजक बजरंग दल लाल योगेश प्रताप सिंह, सहसंयोजक बजरंग दल रोहित चौधरी, राजवीर कसौधन एवं सुरेंद्र पांडे (छोटू), मातृशक्ति प्रमुख सुनीता श्रीवास्तव, दुर्गावाहिनी प्रमुख कुमारी सुप्रिया यादव, सत्संग प्रमुख अभिषेक सिंह राठौर, समरसता प्रमुख शिव कुमार मौर्या, सुरक्षा प्रमुख अजीत कनौजिया, सेवा प्रमुख अरुण मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख पीयूष मिश्रा, धर्म प्रसार प्रमुख सोनू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राहुल सिंह, विशेष संपर्क प्रमुख प्रमोद कुमार वर्मा, रितेश चौधरी, रीना द्विवेदी, लता कश्यप, शांति, सत्येन्द्र, पवन सिंह, अमित तिवारी बाबा एवं रवि यादव आदि थे।