Lucknow News : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी भाषा की 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षाएं अब 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से कराई जाएंगी। पेपर लीक मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया है सरकार ने पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है जिसमें कड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों की वजह से पहले ही फजीहत का सामना कर रही योगी सरकार अब यूपी बोर्ड की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने से सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम 7:30 बजे लोक भवन में प्रदेश के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ,एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश क्या लावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में सभी जिलों के डीएम को भी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
प्रदेश के 24 जिलों में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिन 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द हुई हैं वहां 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ईमेल एड्रेस फेसबुक ऐड्रेस व्हाट्सएप नंबर के साथ ही टि्वटर अकाउंट की डिटेल भी सार्वजनिक की है जिससे कोई भी परीक्षार्थी या अभिभावक परीक्षा आयोजन से संबंधित अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सके। प्रयागराज और लखनऊ के 22 टेलीफोन नंबर भी हेल्पलाइन नंबर के तौर पर जारी किए गए हैं एक फैक्स नंबर भी दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र की सीरीज 316 ई डी और 316 ई आई के लीक होने की जानकारी मिली है। इसके बाद ही परीक्षाओं को रद्द किया गया है।


