लखनऊ। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की अंग्रेजी भाषा की आज 2:00 बजे से होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए बताया कि 24 जिलों में परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।

अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से 30 मार्च 2022 को 2:00 बजे से होने वाली यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षाओं की अंग्रेजी भाषा परीक्षा 24 जिलों में रद्द की गई है। इन जिलों में आज दोपहर 2:00 बजे से परीक्षा होनी थी लेकिन अब यह परीक्षा नहीं होगी। इन 24 जिलों के अलावा अन्य जिलों में परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के तहत 24 जिलो के लिए अंग्रेजी भाषा परीक्षा कार्यक्रम दोबारा घोषित किए जाएंगे। जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है उनमें आगरा मैनपुरी मथुरा अलीगढ़ गाजियाबाद बागपत बदायूं शाहजहांपुर उन्नाव सीतापुर ललितपुर महोबा जालौन चित्रकूट अंबेडकर नगर प्रतापगढ़ गोंडा गोरखपुर आजमगढ़ बलिया वाराणसी कानपुर देहात एटा और शामली शामिल है.

1.Agra
2.Mainpuri
3.Mathura
4.Aligarh
5.Ghaziabad
6.Bagpat
7Badaun
8Shahjahanpur
9Unnao
10.Sitapur
11.Lalitpur
12.Mahoba
13.Jalaun
14Chitrakoot
15.Ambedkarnagar
16.Pratapgarh
17.Gonda
18.Gorakhpur
19.Azamgarh
20.Ballia
21.Varanasi
22.Kanpur Dehat
23.Etah
24.Shamli
*Note: The exam will take place as scheduled in the rest of the districts.