Ayodhya News : अयोध्या विधायक के आमंत्रण पर 50 से ज्यादा साधु-संतों ने देखी The Kashmir Files

Spread the love

Ayodhya News : कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार व बर्बरता पर बनी फिल्म The Kashmir Files को देखने के लिए आज अयोध्या धाम के 50 से अधिक संत फैज़ाबाद शहर के पैराडाइज सिनेमा हॉल पहुंचे। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी संतो महंतों व भाजपा नेताओं को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने का निमंत्रण दिया था।

अयोध्या के साधु-संतों और प्रमुख राजनीतिक लोगों के फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल में जय श्री राम का नारा गूंजा और भारत माता की जय की गूंज भी सुनने को मिली । साधु संतों ने भारत माता जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए । फिल्म हॉल में जय श्री राम का नारा गूंजा तो भारत माता की जय और वंदे मातरम की गूंज भी सुनाई दी।

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में अयोध्या धाम के प्रमुख संतो महंतो में राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास,भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित समेत 50 से अधिक संत पैराडाइज सिनेमा हॉल पहुंचे और The Kashmir Files फिल्म देखी।इस दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है। लोगों को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए ताकि कश्मीरी पंडितों को लेकर लोगों के अंदर जो गलतफहमियां है वह दूर हो सके और सच्चाई जान सके।

भाजपा के पदाधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे

वही संत अनुज दास ने कहा कि यह फिल्म कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार व बर्बरता की सच्चाई दिखाता है। लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो घटना घटी थी वह बहुत ही दुखद थी। जो युवा या जो लोग कश्मीर की सच्चाई नहीं जानते उन्हें इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। संत अनुज दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.