Ayodhya News : ठाकरे परिवार के अयोध्या दर्शन कार्यक्रम से संतों में भी नाराजगी, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास कह गए बड़ी बात

Spread the love

Ayodhya News : महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार का ( Thackeray Family ) विवाद अब राम नगरी अयोध्या की सड़कों पर भी दिखाई दे रहा है। शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से लगाए गए पोस्टरों के बाद जहां भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोला है वही अयोध्या के साधु संत भी विरोध में मुखर हो रहे हैं. हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, उनके चचेरे भाई व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे दोनों को आड़े हाथ लिया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे भी अयोध्या आने वाले हैं.

अयोध्या में राज ठाकरे का बैनर पोस्टर लगा उसके ठीक बाद शिवसेना ने अपना बैनर पोस्टर लगाया हालांकि अयोध्या प्रशासन ने चंद घंटों में गुपचुप तरीके से बैनर पोस्टर को हटवा दिया। वहीं इस मामले पर अब अयोध्या के संत समाज ने नाराजगी जाहिर की है। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि ठाकरे परिवार की यह विवाद नहीं है यह शुद्ध रूप से राजनीतिक विरासत का विवाद है.

पुजारी राजू दास ने ठाकरे परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बताते हैं कि मैं हिंदूवादी मैं हूं तो वही दूसरा भी अपने आप को हिंदुत्व से कम नहीं आकता. अयोध्या में एक ने पोस्टर लगाया और लिखा आ रहे हैं भगवाधारी तो दूसरे ने भी पोस्टर लगाया नकली और असली से सावधान।वही ठाकरे परिवार पर आरोप लगाते हुए राजू दास ने कहा कि हिंदुत्व से राजनीति मत करो आपको राजनीति करना है तो आप महाराष्ट्र में राजनीति करो।

शिवसेना समर्थकों की ओर से अयोध्या में लगाए गए पोस्टर

उन्होंने कहा कि यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह बाला साहब ठाकरे से साथ हिंदुत्व जुड़ा था उस तरह आप दोनों के साथ नहीं जुड़ेगा। बाला साहब ठाकरे के साथ आज भी हिंदुत्व जुड़ा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि आपने हिंदुत्व को सोनिया एंटीनो माइनों के हाथों में नीलाम कर दिया। पोस्टर लगाने और हटाने के मामले में बोलते हुए राजू दास ने कहा कि दोनों नेताओं ने अयोध्या में अपना अस्तित्व बनाने के लिए ऐसा कार्य किया है ताकि उनका वोट प्रतिशत बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published.