Ayodhya Sports News : अयोध्या की खिलाड़ी लड़कियों ने इतिहास रच दिया है। क्रिकेट में अपनी बादशाहत का लगातार प्रदर्शन कर रही शहर की 11 लड़कियों ने 32 वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम को 30 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। इन लड़कियों का चमत्कारी प्रदर्शन अयोध्या का भी मान बढ़ाने वाला है।
32 वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालिका टीम ने बिहार को फाइनल मुकाबले में 30 रनो से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । 32 सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विदर्भ टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा नागपुर के नासिक राव तिरपुड़े कॉलेज में किया गया। सीनियर नेशनल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 25 और बालक वर्ग में 28 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की बालिका टीम ने लीग मैचों में कर्नाटक को 60 रनो से दमन दीव को 07 विकेट से और हिमाचल को 25 रनो से हराकर प्री क्वार्टर में केरला को 50 रनो से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जिसमे विदर्भ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की बालिका टीम ने निर्धारित 08 ओवरों में 78 रन बनाया दूसरी पारी में विदर्भ की टीम निर्धारित ओवरों में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । सेमी फाइनल उत्तर प्रदेश और जवाब मेंऑल इंडिया इंडस्ट्रियल बोर्ड की टीम के मध्य खेला गया जिसमे उत्तर प्रदेश की कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । प्रदेश के बल्लेबाजों ने 03 विकेट खोकर 08 ओवर में 72 रन का लक्ष्य दिया । जवाब मेंऑल इंडिया इंडस्ट्रियल बोर्ड की टीम ने अपने बल्लेबाजी का कौशल दिखाते हुए प्रदेश के गेंदबाजों को संघर्ष करने को मजबूर कर दिया लेकिन अपने खेल कौशल वा कुशल नेतृत्व की वजह से प्रदेश की टीम ने मात्र 03 रनो से मैच जीतकर रोमांचक तरीके से फाइनल में प्रवेश किया ।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिहार और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमे उत्तर प्रदेश ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 08 ओवर में में 85 रन का विशाल टारगेट दिया जवाब में उत्तर प्रदेश की घातक गेंदबाजी के आगे बिहार की टीम 43 रन बनाकर ऑल आउट हो कर प्रदेश की टीम को प्रथम बार विजेता होने का गौरव दिलाया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम लगातार 06 बार विजेता बनकर पूरे इंडिया में एक अलग इतिहास रचा जो किसी भी टीम के लिए तोड़ना मुश्किल होगा ।
उत्तर प्रदेश अयोध्या की बालिकाओं की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अहमद लारी , उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष तोसिफ अहमद लारी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश पांडे और संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडे और जिला विद्यालय क्रीडा समिति के सचिव श्री धर्मेंद्र सिंह, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय तिवारी, उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव और बालिका टीम के कोच रमेंद्र सिंह , जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेंद्र सिंह, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव विजेंद्र सिंह, राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के अभिमन्यु सिंह, जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दुर्गा श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश बालिका टीम के सहायक कोच अनुज कुमार , विशाल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, डॉक्टर दिनेश मिश्रा, दीपक कुमार, अनमोल जायसवाल, हरि कृष्ण सिंह , तुषार बनोधा ,आकाश बनोधा , वेद त्रिपाठी , ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी
32 सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में अयोध्या उत्तर प्रदेश की मुस्कान जैसवाल को बेस्ट बैट्समैन और ऋषिका तिवारी को बेस्ट बॉलर की उपाधि से समानित किया गया । उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल अयोध्या की बालिका खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
ऋषिका तिवारी
मुस्कान जयसवाल
नीलम निषाद
विधि यादव
नेहा वर्मा
अदविया बानो
मोहिनी निषाद
खुशबू निषाद
राखी निषाद
सौम्या
तृप्ति।
जबकि इस मैच में तीन अन्य खिलाड़ियों श्रद्धा श्रीवास्तव (गोरखपुर) रागिनी तिवारी (गोरखपुर) अनीशा शर्मा (गोरखपुर) ने भी प्रतिभाग किया।