Ayodhya News : गोदी मीडिया पर भड़के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, बोले 10 मार्च की सुबह तक कर लें नमक अदा

Spread the love

अयोध्या। उत्तर प्रदेश कि समाजवादी सरकार में मंत्री रहे सपा नेता तेज नारायण पांडे पवन ने एग्जिट पोल को लेकर मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा है उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वाला मीडिया देश का गोदी मीडिया है जो भाजपा सरकार का खाया हुआ नमक अदा कर रहा है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मौजूद पार्टी जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन @ayodhyasamvad

अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में विभिन्न न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर तीखा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो मीडिया संस्थान भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवा रहे हैं दरअसल वह लोग भाजपा सरकार से मिले सरकारी विज्ञापन का कर्ज चुकता कर रहे हैं उन्होंने जो भाजपा का नमक खाया है उसे 10 मार्च की सुबह 7:00 बजे तक अदा कर लें उसके बाद फैसला वही होगा जो जनता जनार्दन का है उन्होंने कहा कि यह गोदी मीडिया है जो भाजपा का गुणगान कर रहा है जबकि सभी को मालूम है कि जनता का फैसला भाजपा के विरोध में हो चुका है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। जनता जनार्दन ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को अपना आशीर्वाद दिया है।

@ayodhyasamvad

मतगणना तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की उपस्थिति में विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना की रणनीति पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.