Ayodhya News : टीचर्स सेल्फ केयर टीम का संगठन विस्तार, विकासखंड इकाइयों के पदाधिकारियों को सौंपे गए मनोनयन पत्र

Spread the love

Ayodhya News : टीचर्स सेल्फ केयर टीम का अयोध्या में सांगठनिक आधार तेजी से मजबूत हो रहा है। सोमवार को अयोध्या जिले में संगठन के विकासखंड स्तर की इकाइयों के पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

प्रेस क्लब अयोध्या में टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) की जनपद ईकाई द्वारा समारोहपूर्वक ब्लॉक इकाइयों का गठन करते हुए मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए। TSCT की जनपद इकाई अयोध्या के द्वारा ब्लॉक इकाई के गठन हेतु 30 जनवरी 2022 तक लिए गए ऑनलाइन आवेदनों के गहन परीक्षण के उपरांत अयोध्या जिले के सभी ब्लाकों और नगर क्षेत्र में TSCT के मनोनीत सदस्यों को मनोनयन पत्र आज जिला टीम के पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर दिया गया। जिला के TSCT पदाधिकारियों में जिला संरक्षक डॉ रजनीरंजन जयसवाल, जिला संयोजक अंजनी कुमार ओझा, प्रवक्ता जगदीश प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार आलोकेश रंजन सिंह, जिला सह-संयोजक
मनोज कुमार यादव, ऋचा उपाध्याय, हिमांशु मिश्रा, मोहम्मद शकील, राज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संरक्षक डॉ जायसवाल ने TSCT के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए मनोनीत ब्लॉक टीम के सदस्यों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। जिला संयोजक अंजनी कुमार ओझा के द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक टीम के सदस्यों को बताया गया कि सभी ब्लॉक संयोजक ब्लॉकवार व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाएंगे और यथाशीघ्र उन लोगों को ब्लॉकवार सदस्यों की सूची प्रेषित कर दी जाएगी। सभी से यह अपेक्षा की कि सभी लोग सदस्यों की संख्या वृद्धि हेतु प्रयास करें और उसमें से सहयोग न कर पाने वालों की समस्याओं को भी अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करें। जिला प्रवक्ता जगदीश वर्मा ने आवाहन किया कि किसी भी तकनीकी समस्या के निवारण हेतु पूरी टीम के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं। हिमांशु मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने विद्यालय और न्याय पंचायत के अधिकतम शिक्षकों को इस महादान के कार्य में अवश्य जोड़ें। मनोज यादव के द्वारा बताया गया कि अभी तक TSCT में लगभग 49000 लोग जुड़े हैं और सहयोग मात्र लगभग 19000 लोग ही कर रहे हैं उनके बीच के लोगों की क्या समस्याएं हैं उनकी समस्याओं को समझ कर मतभेदों को मिटाते हुए सहयोग हेतु प्रेरित किया जाय। आलोकेश रंजन ने कहा कि इस मिशन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिये। सह संयोजक ऋचा उपाध्याय ने उदाहरण के साथ इस मिशन के महत्व पर चर्चा की। मोहम्मद शकील ने TSCT की विशिष्टताओं पर चर्चा की। अंत मे श्री ओझा ने TSCT के मनोनीत ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी टीम के सभी सदस्यों को, TSCT जिला टीम अयोध्या की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.