Ayodhya Ram Mandir News : राम भक्तों को भावुक करने वाला क्षण, चमचमाता राम मंदिर चबूतरा आया आंखों के सामने, अब इस पर खड़ी होंगी मंदिर गर्भ गृह की दीवालें

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या राम मंदिर निर्माण से जुड़ी बड़ी खबर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास से आई है। भगवान रामलला के मंदिर निर्माण का प्रथम चरण पूरा हो गया है। मंदिर के गर्भ गृह का मुख्य चबूतरा तैयार हो गया है अब इस पर गर्भ गृह की दीवारों का निर्माण होना है। रामलला के मंदिर के चबूतरे की चमचमाती तस्वीरें सामने आई हैं इन्हें देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं।

रामलला मंदिर का मुख्य चबूतरा जहां होगा गर्भगृह का निर्माण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की देखरेख में अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम लला का भव्य मंदिर अपना आधार प्राप्त कर चुका है। बृहस्पतिवार को मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें मिली हैं। इनमें गर्भ गृह का वह चबूतरा भी शामिल है जिस पर मंदिर की मुख्य दीवारें खड़ी की जाएंगी। राम मंदिर चबूतरे की फोटो देखकर भक्त भाव विह्वल हो रहे हैं लोगों को दिख रहा है कि इस चमकते चबूतरे पर अब भगवान राम का भव्य मंदिर आकार लेगा। चबूतरे के आकार से मंदिर के मुख्य भवन यानी गर्भगृह के आकार का भी आभास हो रहा है। यह चबूतरा ही मंदिर भवन का मुख्य आधार होगा यानी यह वह प्लैटफॉर्म है जिस पर मंदिर की दीवारें खड़ी की जाएगी। चबूतरे को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि अब दीवार खड़ी करने का काम तेजी से पूरा होगा। ऐसे में अगले साल तक भव्य मंदिर लोगों के दर्शन के लिए सुलभ हो जाएगा।

गर्भगृह के भगवा ध्वज को व्यवस्थित करते श्रमिक

बृहस्पतिवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण करने वाली इंजीनियरों की टीम ने मंदिर गर्भगृह के चबूतरे यानी प्लिंथ का निर्माण कार्य पूरा होने की घोषणा की है। चबूतरे पर जहां राम लला की मूर्ति विराजमान होगी उसी स्थान पर भगवा ध्वज फहरा रहा है। इंजीनियरों ने बताया कि अब भगवा ध्वज वाले स्थान पर भी प्लिंथ निर्माण पूरा हो जाएगा। प्लिंथ के ऊपर ही मुख्य भवन के फर्श तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.