Ayodhya News : अयोध्या श्री राम जन्म भूमि मंदिर गर्भगृह स्थल पर शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया। नव संवत्सर शुभारंभ अवसर पर विशेष पूजन के साथ मंदिर गर्भगृह की धर्म ध्वजा भी बदली गई।


अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में शनिवार को नव संवत्सर उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी भी शामिल हुए। नव संवत्सर के शुभारंभ का दिन चैत्र मास शुक्ल पक्ष का प्रथम दिन माना जाता है। मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि का प्रारंभ हुआ। नव संवत्सर के अवसर पर घरों पर धर्म ध्वजा लगाए जाने की परंपरा है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर जहां गर्भ ग्रह है वहां शनिवार को नई धर्म भुजा लगाई गई है। विशालकाय धर्म ध्वजा दंड पर शनिवार को लगाई गई नई ध्वजा जहां बेहद आकर्षक लग रही है। इस धर्म ध्वजा पर धनुष हाथ में लिए हुए भगवान राम का भव्य चित्र भी अंकित किया गया है। श्री राम मंदिर की धर्म ध्वजा का अब अयोध्या नगर की गलियों से भी इस का दर्शन किया जा सकता है।