Ayodhya News : राम मंदिर तक नया मार्ग 6 माह में होगा तैयार, अयोध्या पहुंचे ACS Home अवनीश अवस्थी बोले 6 मल्टी लेवल पार्किंग भी बनेंगी जिसमें से दो का निर्माण कार्य तेज

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए भीड़-भाड़ से मुक्त नया मार्ग तैयार कराया जा रहा है जो अगले छह से 8 महीने में तैयार हो जाएगा। सोमवार को अयोध्या पहुंचे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने विकास कार्यों की समीक्षा के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में छह मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से दो पर काम शुरू हो गया है। अन्य मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में स्थित राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही चौड़ा और सुगम मार्ग मिलने जा रहा है। अयोध्या के बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित सुग्रीव किला से राम मंदिर तक सीधा और चौड़ा मार्ग तैयार कराया जा रहा है। अभी तक श्रद्धालुओं को हनुमानगढ़ी के सामने से होकर दशरथ महल होते हुए राम जन्मभूमि तक जाना पड़ता है। धर्मनगरी की गलियों से होकर आने जाने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक लोगों को पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में सुग्रीव किला से राम मंदिर तक बनने वाला मार्ग लोगों की परेशानियां कम करेगा।

सोमवार को अयोध्या पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को बताया कि सुग्रीव किला से रामलला मंदिर सम्पर्क मार्ग के लिए भूमि प्राप्त हो चुकी है । मार्ग निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर 6 से 8 माह में कार्य पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में मल्टीलेबल पार्किंग का भी 6 स्थानों पर निर्माण होना है, जिसमें से 2 स्थानों पर कार्य प्रारम्भ हो गया है बाकी 4 के लिए भी शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।

अपने अयोध्या दौरे के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह ने सुग्रीव किला (पुराना रोडवेज) से रामलला मंदिर तक निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग के कार्याे के अलावा रेलवे स्टेशन अयोध्या, टेढ़ीबाजार चौराहा के पास निर्माणाधीन मल्टीलेबल पार्किंग के कार्य सहित आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से विकास कार्यो की गति तेज करने को कहा है । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर श्री रामलला का भी दर्शन पूजन कर भगवान श्रीराम का आर्शीवाद प्राप्त किया।

L&t कार्यालय में हुई बैठक

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्माणाधीन रामलला मंदिर का निरीक्षण करने के साथ ही अयोध्या के समग्र विकास के लिए जिन परियोजनाओं पर काम हो रहा है उनकी कार्य प्रगति समीक्षा के लिए l&t ऑफिस में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में शामिल अधिकारियों में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ सदस्य दिनेश जी व तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय सहित मंदिर के ट्रस्टियों व परियोजनाओं के सम्बंधित अधिकारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.